207 ग्राम अफीम सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार

0
264
Panipat News/Two drug smugglers arrested including 207 grams of opium
Panipat News/Two drug smugglers arrested including 207 grams of opium
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गश्त के दौरान मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार दो युवकों को 207 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सतीश पुत्र जय नारायण निवासी गीड करनाल हाल किराएदार जौरासी रोड समालखा व अमित पुत्र आनंद निवासी अगडीपुर झिझाना शामली यूपी के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है।

नाकाबंदी कर संदिग्ध बाइक सवार युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी

अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम सोमवार को गश्त के दौरान थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड पर गोतम होटल के नजदीक मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक यूपी नंबर की एचएफ डिलक्स बाइक पर पानीपत से समालखा की तरफ आएंगे। युवकों के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत समालखा जीटी रोड सिविल अस्पताल कट पर नाकाबंदी कर संदिग्ध बाइक सवार युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद उक्त बाइक सवार युवक जीटी रोड पर पानीपत की तरफ से आए।

लोअर की जेब से प्लास्टिक डिब्बी में पैक अफीम बरामद

पुलिस टीम ने नाके पर दोनों आरोपी युवकों को रोक कर पूछताछ की तो बाइक चला रहे युवक ने अपनी पहचान अमित पुत्र आनंद निवासी अगडीपुर झिझाना शामली यूपी व पीछे बैठे युवक ने अपनी पहचान सतीश पुत्र जय नारायण निवासी गीड करनाल हाल किरायेदार जौरासी रोड समालखा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी युवकों की तलाशी ली तो आरोपी सतीश की पहनी हुई लोअर की जेब से प्लास्टिक डिब्बी में पैक अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 207 ग्राम पाया गया।

आरोपी सतीश को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों आरोपी शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में अफीम को यूपी से कम कीमत पर खरीदकर समालखा आस पास के क्षेत्र में तस्करी के लिए लेकर आ रहे थे। नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगाने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी अमित को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी सतीश को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।