आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रिफाइनरी रोड स्थित आईओसीएल चौक के पास कैमिकल के टैंकर में वेल्डिंग करते समय भयंकर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में टैंकर ड्राइवर समेत चार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में चारों को अस्पताल ले जाया गया। सरकारी अस्पताल पानीपत पहुंचने पर डॉक्टरों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल में जबकि दूसरे घायल व्यक्ति का घरौंडा में भर्ती करवाया गया है। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विजय सिंह, सदर थाना प्रभारी रामनिवास शर्मा, नायब तहसीलदार बलवान मलिक और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
टैंकर में वेल्डिंग करते समय धमाके के साथ जबरदस्त ब्लास्ट हुआ
शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे रिफाइनरी रोड स्थित आईओसीएल चौंक के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में रुड़की के छुटमलपुर वासी जुनैद व पानीपत के गोपाल कॉलोनी वासी पप्पू की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा खाली टैंकर में वेल्डिंग करवाते समय हुआ। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक तसलीम अपने टैंकर में वेल्डिंग करवाने के लिए रिफाइनरी
रोड पर पहुंचा। वहां पर कई दुकानदारों से टैंकर में वेल्डिंग करने का आग्रह किया, लेकिन कई दुकानदारों ने टैंकर में वेल्डिंग करने से मना कर दिया। भरे टैंकर के साथ साथ खाली टैंकर में वेल्डिंग करना खतरे से खाली नहीं होता। अनेक दुकानदारों को पूछने के बाद आखिरकार सोमनाथ नामक दुकानदार ने टैंकर में वेल्डिंग करने की हां भर ली और टैंकर के नीचे वेल्डिंग करने का कार्य शुरू कर दिया। लेकिन अचानक ही टैंकर में वेल्डिंग करते समय धमाके के साथ जबरदस्त ब्लास्ट हुआ।
फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आधा किलो मीटर तक ब्लास्ट की आवाजें सुनाई दी। अचानक हुए ब्लास्ट से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हादसे में टैंकर परिचालक छुटमलपुर, रुड़की वासी जुनैद और पानीपत वासी पप्पू, जुनैद का दोस्त मोहम्मद हुसैन और वेल्डिंग मकैनिक सोमनाथ बुरी तरह से घायल हो गए। टैंकर में ब्लास्ट होते ही आसपास के दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए और चारों घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जुनैद व पप्पू को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोमनाथ व हुसैन बुरी तरह से घायल हो गए जिनका अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही एएसपी पानीपत विजय सिंह, नायब तहसीलदार बलवान सिंह मलिक व आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच आरंभ कर दी। मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
टैंकर में नहीं भरा था पानी इसलिए हुआ ब्लास्ट
जानकारों के अनुसार भरे टैंकर के साथ साथ खाली टैंकर में वेल्डिंग करवाना खतरे से खाली नहीं होता । और उनके लिए अनेक दुकानदार टैंकर में वेल्डिंग करने से मना कर देते हैं। उनका कहना है कि अगर वेल्डिंग करने से पूर्व टैंकर में पानी भर लिया जाए तो ब्लास्ट नहीं होता और इस टैंकर में वेल्डिंग करते समय सोमनाथ या अन्य उसके कर्मचारी में टैंकर में पानी नहीं भरा और टैंकर ने अचानक की गैस का दबाव बढ़ गया जिससे टैंकर का ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट से उड़ी दुकान की छत व शैड की टीन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्लास्ट इतना भयंकर था कि ब्लास्ट होते ही पास की दुकान की कच्ची छत उड़ गई और इसके साथ साथ दुकानों के बाहर बने शैड की टीनों के अलावा दुकानों के अंदर लगे शीशे भी चकनाचूर हो गए।
पहले भी हो चुका है हादसा
रिफाइनरी में उसके आसपास के क्षेत्र में वेल्डिंग करते समय इस प्रकार के हादसा होना आज कोई नई बात नही है। इससे पहले भी कुराना चौक पर इस प्रकार का हादसा हो चुका हैं और उस हादसे में 4 व्यक्तियों की जान गई थी।
वर्जन
रिफाइनरी रोड पर टैंकर में वेल्डिंग करते समय ब्लास्ट हो गया जिसमें 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है। वहीं दो व्यक्ति घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच आरंभ कर दी है।
एएसपी पानीपत विजय सिंह