Aaj Samaj, (आज समाज),State Level Women’s Camp, पानीपत : पानीपत के गाँव डाडौला में बापूजी के आश्रम में महिला उत्थान मंडल की बहनों द्वारा दो दिवसीय हरियाणा राज्य स्तरीय “चलें स्व की ओर” शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गोहाना, गरौंडा, सोनीपत, समालखा, रोहतक, हाँसी, हिसार, जींद, कैथल, टोहाना, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, करनाल आदि स्थानों से आई बहनों ने भाग लिया। यह शिविर संत आशारामजी बापू की शिष्या साध्वी रेखा बहन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व श्री पादुका जी पूजन के साथ किया गया। इस मौके पर आकर्षक झाँकी के साथ बहनों ने कीर्तन यात्रा निकाली।

 

ऐसे शिविरों के आयोजन से महिलाओं का आत्मबल बढ़ता है

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फैला उजियारा संस्था पानीपत की संस्थापक रंजीता कौशिक उपस्थित रही व इस शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से महिलाओं का आत्मबल, प्राणबल खूब खूब बढ़ता है और उनका आध्यात्मिक विकास भी होता है। इस शिविर में बापूजी की शिष्याओं ने सत्संग की धारा बहाते हुए महिलाओं का सर्वांगीण विकास करते हुए आश्रम के पवित्र वातावरण में शिविर में आई बहनों को त्रिकाल संध्या, योगासन, प्राणयाम, जप-ध्यान , कीर्तन, सत्संग आदि का खूब आनंद दिलाया। शिविर में शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास हेतु विशेष योगासन, दैनिक जीवन में उपयोगी नियम जैसे सूर्य अर्घ्य, तुलसी अर्घ्य, पूजन व परिक्रमा प्रेक्टिकल करवाये गए।

 

तेजस्विनी अभियान की जानकारी दी

गर्मियों में बेहद फायदेमंद तरबूज, पलाश शर्बत का भी बहनों ने लाभ लिया। इस अवसर पर गृहस्थ नारियों को गर्भस्थ शिशु को सुसंस्कारी करने हेतु दिव्य शिशु गर्भ संस्कार केंद्र की जानकारी दी गयी। युवतियों के जीवन के सर्वांगीण विकास हेतु तेजस्विनी अभियान की जानकारी दी गई। शिविर की पूर्णाहुति की बेला में पुरस्कार वितरण व प्रसाद वितरण हुआ।आश्रम के संचालक अभिषेक भाई ने बताया कि इस प्रकार के महिलाओं की सक्तियों को जाग्रत करने वाले शिविर पूरे देश में समय समय पर आयोजित किये जाते हैं। इस शिविर में मुख्य सेवादार के रूप में सीमा अरोड़ा, कमलेश चुग, विमला सैनी, दर्शना पूरी, शकुंतला, मीना, पूजा, संजना, कुसुम, राम मेहर, दिनेश कुमार, राज कुमार, संजय आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Labour Day: मजदूर दिवस पर हुडा पार्क महेंद्रगढ़ के बाहर प्याऊ स्थापित

यह भी पढ़ें : Scholarship Scheme: डॉ. बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना

Connect With  Us: Twitter Facebook