आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 6 व 7 दिसंबर को बरसत स्थित विक्टर इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में खेल- प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल- प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य रुचिका लूथरा ने स्कूल का झंडा फहराकर किया। खेलों के जीवन में महत्व को समझाते हुए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए हरी झंडी दिखाकर उन्हें खेल आरंभ करने की स्वीकृति दी। सभी छात्र-छात्राओं ने इस खेल-प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग लिया। विभिन्न प्रकार की खेलें जैसे – सुई- धागा दौड़, 400 – 800 मीटर दौड़, भाला- फैंक आदि दौड़ें करवाई गई।

शिक्षा के साथ स्वस्थ समाज के लिए खेल की महत्ता के बारे में बताया

जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भाला-फैंक में विकास प्रथम व अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहे। सुई-धागे की दौड़ में प्रथम अशमप्रीत, द्वितीय परभनूर व तृतीय स्थान पर आरजू रही। बोरा-दौड़ में प्रथम राखी, द्वितीय सारिका व तृतीय वंशिका रही। सभी छात्र – छात्राओं को पदक पहना कर सम्मानित किया गया खेलों का समापन स्कूल के प्रबंधक विक्रम गांधीजी ने छात्रों को शिक्षा के महत्व के साथ-साथ स्वस्थ समाज के लिए खेल की महत्ता के बारे में बताया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व विजित हुए बच्चों को बधाई भी दी।

ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा द्वारा रात में नशा मुक्ति केंद्र, नवांशहर की अचानक चेकिंग करी

ये भी पढ़ें : परोपकार से बढ़कर कोई धर्म और कर्म नहीं- रामकिशन शर्मा

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook