पानीपत। युग प्रवर्तक ऋषि दयानंद की 200 वीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष में आर्य बाल भारती विद्यालय पानीपत के खेल स्टेडियम में दो दिवसीय शारीरिक एवं बौद्धिक विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक आर्य राजेंद्र जागलान रहेे। विद्यालय के प्राचार्य रेखा शर्मा ने अध्यक्षता की और उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने मंच संचालन के माध्यम से छात्र जीवन में खेलों के महत्व को समझाया।
विद्यालय का नाम रोशन करने वालों को नगद राशि से किया जाएगा सम्मानित
शिविर को संबोधित करते हुए प्रबंधक आर्य राजेंद्र जागलान ने कहा कि खेलों से जहां तन-मन स्वस्थ रहता है। वहीं बच्चों में नेतृत्व करने की भावना भी बलवती हो जाती है और आजकल खेल प्रतियोगिताओं में भी बड़ी-बड़ी नगद राशियां इनाम के रूप में दी जाने लगी है। इसीलिए खेलों के माध्यम से भी खिलाड़ी समाज में अच्छा सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों की प्रतिभा का आकलन करके उसकी प्रतिभा के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाता है और पर्याप्त प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने पुनः दोहराया कि जो छात्र जो छात्र जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन करेंगे, उन्हें अच्छे धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। यही नहीं जो छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे उन्हें भी अच्छी धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रशिक्षण देने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जाएंगी
उन्होंने यह भी कहा कि 1 अप्रैल से आरंभ नए शिक्षा सत्र से दसवीं कक्षा के छात्रों को गणित साइंस और विज्ञान विषयों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को उनकी प्रतिभा के अनुसार एनडीए और नीट का प्राथमिक प्रशिक्षण देने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जाएंगी। यही नहीं जो छात्र जेईई मेंस करना चाहते हैं और सीए करने के इच्छुक होंगे उन्हें भी अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।