• आर्य वीर दल शिविर के माध्यम से युवाओं में होगा नवनिर्माण : रणदीप आर्य
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। हरियाणा प्रदेश के युवाओं को वैदिक धर्म और वैदिक संस्कारों की और प्रेरित करने के लिए सार्वदेशिक आर्य वीर दल की ओर से दो दिवसीय आर्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के सौजन्य से एवं आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधा कृष्ण आर्य के तत्वावधान में आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत के प्रधान एवं आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के अंतरंग सदस्य आर्य रणदीप सिंह कादियान की सत्प्रेरणा से आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत एवं आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वीर भवन पानीपत के समस्त अध्यापकों अध्यापिकाओं, प्राचार्यों एवं प्राचार्या आदि का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

मुख्य वक्ता आचार्य यशवीर रहे

प्रधान राधाकृष्ण आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं में व्याप्त व्यसनों और संस्कारों और संस्कृति से मुख मोड़ मोबाइल और नशे को अपना रहे हैं जो कि समाज और देश के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि आर्य वीर दल पर देश भर में 35 आर्य वीर दल शिविर कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के नव निर्माण का कार्य करेगा। उन्हीं में से एक शिविर का आयोजन आर्य बाल भारती स्कूल में शनिवार और रविवार को प्रातः 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक इस शिविर का आयोजन रहा। इस शिविर के मुख्य वक्ता आचार्य यशवीर रहे।

कार्यक्रम गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ के साथ संपन्न हुआ

उन्होंने दैनिक एवं वैदिक हवन कराते हुए सभी अध्यापकों अध्यापिकाओं आदि से वेद पढ़ने और पढ़ाने का, यज्ञ करने और कराने का वचन लेते हुए यज्ञ पर बैठाकर सभी को यज्ञोपवीत धारण कराया और प्रतिज्ञा ली कि कभी भी हम अपने इस यज्ञोपवीत को उतरने नहीं देंगे। सभी को सत्यार्थ प्रकाश बांटा गया और यह वचन लिया कि हम सभी सत्यार्थ प्रकाश को प्रतिदिन पढ़ेंगे ,स्वाध्याय यज्ञ की व्याख्या करते हुए आचार्य जी ने कहा कि सभी प्रतिदिन चाहे एक पृष्ठ ही पढ़ें परंतु स्वाध्याय का यज्ञ अवश्य करेंगे। अंत में कार्यक्रम गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ के साथ संपन्न हुआ।