ट्रेन की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत

0
158
Panipat News/Two brothers died after being hit by a train
Panipat News/Two brothers died after being hit by a train
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के समालखा कस्बे में मनाना गांव फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। देर रात हुए हादसे के बाद दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में लाया गया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों ने बताया कि श्यामलाल (23) और सागर (19) दोनों पानीपत के खंड समालखा के भरत नगर के रहने वाले थे और दोनों आपस में चचेरे भाई थे। कल वह शाम को किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी पर गए हुए थे। परंतु वापस घर नहीं लौटे।

सागर की अभी रिश्ते की बात चल रही थी

जब दोनों की तलाश शुरू हुई तो पता लगा कि मनाना फाटक के पास कोई ट्रेन हादसा हुआ है। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है। परिजनों ने वहां जाकर देखा तो दोनों उनके ही घर के चिराग थे। दोनों के शवों हादसे के कारण टुकड़े टुकड़े हो चुके थे। बड़ा भाई श्यामलाल दो बच्चियों का पिता था, वहीं सागर की अभी रिश्ते की बात चल रही थी। मामले की सूचना पाकर तुरंत जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों हादसे का शिकार हुए है या कोई अन्य कारण हैं। परिजनों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें यह भी नहीं पता कि दोनों किस दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए थे। फिलहाल पुलिस द्वारा 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत

यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल

यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ

Connect With Us: Twitter Facebook