आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। मुखबिर से मिली सूचना पर नाकेबंदी कर पुलिस ने रांची जाते एक कंटेनर से अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने चालक व परिचालक को काबू कर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। दोनों दवा के नाम पर अवैध शराब लेकर रांची जा रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा हुआ कंटेनर रांची की तरफ जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जीटी रोड पर करहंस के पास नाकेबंदी करते हुए वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक कंटेनर आते हुए दिखाई दिया और चालक को रूकने का इशारा किया तो उसने वाहन को पुलिसकर्मियों की तरफ मोड़ दिया।
बताया कि दवा लेकर रांची जा रहे हैं, जांच की तो शराब की पेटियां थी
कर्मियों ने पीछे हटकर अपना बचाव किया और कंटेनर असंतुलित होकर रूक गया। भागते हुए चालक व क्लीनर को पकड़कर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम आकाश वासी गाँव सन्जेरवास, चरखी दादरी तथा दूसरे जगत निवासी कसुमभी,भिवानी बतलाया। उन्होंने बताया कि वो दवा लेकर रांची जा रहे हैं। जिसके बाद कंटेनर को खोलकर जांच की तो उसमें शराब की पेटियां थी। एक्साईज निरीक्षक गौरव कुमार भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए। कंटेनर में 77 पेटी पव्वा, 249 पेटी शराब अध्धा और 158 पेटी बोतल मिली। इससे संंबंधित किसी तरह के कागजात नहीं दिखाने पर दोनों को गिरफ्तार करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन