बाइक चोरी में नाबालिग सहित दो गिरफ्तार  – चोरी की बाइक बरामद

0
281
Panipat News/Two arrested including minor in bike theft
Panipat News/Two arrested including minor in bike theft
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने बाइक चोरी के मामले में नाबालिग सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अदित्य पुत्र संजय निवासी चुलकाना व एक की नाबालिग के रूप में हुई है। सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया वीरवार को गश्त के दौरान सीआईए थ्री पुलिस की एक टीम समालखा में किवाना नेस्ले मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक स्पलेंडर बाइक पर दो संदिग्ध किस्म के युवक सवार होकर आए।

बाइक के कागजात मांगे तो दोनों बहाने बाजी करने लगे

पुलिस टीम ने बाइक को नाके पर रूकवाकर प्रारंभिक पुछताछ की तो बाइक चला रहे युवक ने अपनी पहचान नाबालिग के रूप में व पीछे बैठे युवक ने आदित्य पुत्र संजय निवासी चुलकाना पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने बाइक के कागजात मांगे तो दोनों बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पुछताछ करने पर दोनों ने उक्त बाइक तीन दिन पहले समालखा की तोता राम मार्केट में एक मेडिकल स्टोर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। थाना समालखा में मोहित पुत्र वीरेंद्र निवासी जोरासी रोड समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया पुलिस टीम ने चोरी की बाइक बरामद कर डिटेन नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में व आरोपी आदित्य को न्यायालय में पेश किया गया।

मोहित निवासी जौरासी रोड समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

थाना समालखा में मोहित पुत्र वीरेंद्र निवासी जौरासी रोड समालखा ने शिकायत देकर बताया था कि उसके भाई ने समालखा की तोता राम मार्केट में वी.के मेडिकल स्टोर के नाम से दवाइयों का स्टोर खोल रखा है। 25 जुलाई को उसने दुकान के पास ही अपनी स्पलेंडर बाइक खड़ी की थी। साय करीब 9 बजे देखा तो बाइक नही मिली। अज्ञात चोर बाइक को चोरी कर ले गए। मोहित की शिकायत पर थाना समालखा में आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।