Two Accused of Transformer Thief Gang Arrested : ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, दो वारदातों का खुलासा

0
161
Panipat News-Two Accused of Transformer Thief Gang Arrested
पुलिस गिरफ्त में आरोपी रिजवान व फरमान
Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused of Transformer Thief Gang Arrested,पानीपत : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से तांबा और क्वाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार देर शाम सेक्टर 29 में कृष्णा गार्डन के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों से दो वारदातों का खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर ट्रांसफार्मर से क्वाइल चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की 14 किलो 400 ग्राम तांबे की क्वाइल बरामद कर पुलिस टीम ने बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

ट्रांसफार्मर से तांबा व क्वाइल चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि मंगलवार देर शाम उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली संदिग्ध किस्म के दो युवक सेक्टर 29 में कृष्णा गार्डन के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रिजवान पुत्र रफीक व फरमान पुत्र याकूब निवासी अशोक विहार कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 30 मई की रात भादड़ गांव के खेतों में लगे एक ट्रांसफार्मर से तांबा व क्वाइल चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में उप मंडल अधिकारी उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम हरियाणा इसराना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड 

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की 14 किलो 400 ग्राम तांबे की क्वाइल आरोपी रिजवान के घर के बरामद कर पुलिस टीम ने चोरी की अन्य वारदातों बारे पूछताछ की तो आरोपियों ने मई में गांव कालखा के खेतों में लगे एक ट्रांसफार्मर से ताबा व क्वाइल चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रिजवान का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ बैटरी चोरी के दो मामले दर्ज है। आरोपी करीब 2 महीने पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था।