Two Accused of Murder Arrested : धारदार हथियार से हितेश का गला रेतकर हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार
Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused of Murder Arrested,पानीपत : थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल कॉलोनी में बीते बुधवार की रात किराये के कमरे में हितेश 24 की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के दो आरोपियों को सीआईए टू पुलिस टीम ने रविवार देर सायं गिरफ्तार किया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने रविवार सायं गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी जितेंद्र उर्फ काला पुत्र बिजेंद्र व गौरव उर्फ जोनी पुत्र जितेंद्र निवासी बसी बागपत यूपी को भीम गोडा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हितेश की धारदार हथियार से गला रेतकर व छाती में वार कर हत्या करने बारे स्वीकारा।
दोनों हितेश से रंजिश रखे हुए थे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन दोनों की कुछ दिन पहले हितेश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी दोनों हितेश से रंजिश रखे हुए थे। 14 जून की रात दोनों कमरे की छत पर बैठ कर बात कर रहे थे। हितेश अपने कमरे से बाहर आया तो दोनों ने आवाज लगाकर हितेश को अपने पास बुला लिया। दोनों काफी देर तक हितेश से बातचीत करते रहे बाद में हितेश के साथ फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद हितेश अपने कमरे में जाकर सो गया। दोनों ने मिलकर हितेश को कहासुनी का मजा चखाने की योजना बनाई। सभी किरायेदार सो जाने के बाद दोनों हितेश के कमरे में गए और उसका सोते हुए का मुंह दबाकर कटर ब्लैड से गर्दन पर वार करने के साथ ही कमरे से चाकू उठाकर छाती व पेट में चाकू घोपकर हितेश की हत्या कर दी।
दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया
हत्या के बाद हितेश का मोबाइल फोन उठाकर उसके कमरे की बाहर से कुंडी लगा कर अपने कमरे पर कपड़े बदल कर दोनों आरोपी फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त कटर ब्लेड बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। थाना पुराना औद्योगिक में कपिल की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।