चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी काबू 

0
330
Panipat News/Two accused involved in theft incidents arrested
Panipat News/Two accused involved in theft incidents arrested
  • पानीपत पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
  • 18 वारदातों का खुलासा, चोरीशुदा 38 बैटरी, 15 मोबाइल फोन, एक गैस सिलेंडर व वारदात में प्रयोग की बाइक बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने सक्रिय चोर गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से चोरी की 18 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपी गाड़ियों व टावर से बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। आरोपियों की पहचान सादिक पुत्र अब्बल हसन निवासी पावटी कला शामली यूपी व अरूण पुत्र राजबीर निवासी सीताराम कॉलोनी वार्ड नंबर 5 समालखा के रूप में हुई है।

बाइक सवार दोनों आरोपी युवकों को काबू किया

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो एक स्पलेंडर बाइक पर बैटरी व सिलेंडर रखकर संजय चौक की तरफ से सनौली रोड होते हुए यूपी के तरफ जाएंगे। युवकों के पास उक्त सामान चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी कर बाइक सवार दोनों आरोपी युवकों को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान सादिक पुत्र अब्बल हसन निवासी पावटी कला शामली यूपी व अरूण पुत्र राजबीर निवासी सीताराम कालोनी वार्ड नंबर 5 समालखा के रूप में बताते हुए उक्त गैस सिलेंडर व बैटरी अगस्त 2022 में रिफाइनरी के पास एक मीट की दुकान से रात के समय चोरी करने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना सदर में राजेश निवासी पबाना करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

विभिन्न थानों में हैं मुकदमें दर्ज

गहनता से की गई पूछताछ में आरोपियों ने जिला में विभिन्न स्थानों से ट्रक, केंटर, ई रिक्शा, मोबाइल टावर व आंगवाड़ी केंद्र से बैटरी चोरी करने की 17 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे जिला के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज है।

दोनों नशे के आदी 

इंस्पेक्टर अंतिक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों नशा करने के आदी है। नशे की पूर्ति करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर गाड़ियों व अन्य स्थानों से बैटरी चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी चोरीशुदा सामान को किशनपुरा में किराये के कमरे पर छुपाकर रखते थे। वीरवार को एक बैटरी व गैस सिलेंडर को बाइक पर रखकर बैचने के लिए यूपी जा रहे थे। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बलजीत नगर नाका पर गिरफतार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर किशनपुरा में उनके किराये के कमरे से 37 बैटरी व 15 मोबाइल फोन बरामद किये। पुछताछ के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

आरोपियों से चोरी की इन वारदातों का हुआ खुलासा

1. दोनों आरोपियों ने मिलकर अगस्त 2022 में रिफाईनरी के नजदीक एक मीट की दुकान से एक सिलेंडर व एक बैटरी चोरी की। थाना सदर में राजेश निवासी पबाना करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. दोनों आरोपियों ने मिलकर अगस्त 2022 में सेक्टर 25 पार्ट टू में अमेजॉन कंपनी के आफिस की पार्किंग में खड़ी तीन गाड़ियों से बैटरी चोरी की। थाना चांदनी बाग में प्रवीन निवासी ढ़राणा सोनीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. दोनों आरोपियों ने मिलकर अगस्त 2022 में गांव सिवाह में घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा से चार बैटरी चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में वकील निवासी सिवाह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. दोनों आरोपियों ने मिलकर सितम्बर 2022 में विकाश नगर गली नंबर 20 में घर के बाहर खड़े ट्रक से बैटरी चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में सुधीर निवासी वढला कैथवाडा मेरठ यूपी हाल किरायेदार विकाश नगर पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
5. दोनों आरोपियों ने मिलकर सितम्बर 2022 में समालखा गांधी कालोनी में जियो कंपनी के टावर से जनरेटर की बैटरी चोरी की। टावर पर टेक्नीशियन तैनात सितेंद्र निवासी पुरखास सोनीपत की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है।
6. दोनों आरोपियों ने मिलकर अगस्त 2022 में सेक्टर 12 में खाली प्लाट में खड़े तीन हाइवा ट्रकों की बैटरी चोरी की। थाना चांदनी बाग में सेक्टर 12 निवासी प्रमोद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
7. दोनों आरोपियों ने मिलकर जून 2022 में जलालपुर प्रथम में दो आंगनवाड़ी केंद्रों से बैटरी चोरी की। आंगनवाड़ी वर्कर कविता निवासी जलालपुर प्रथम की शिकायत पर थाना सनौली में मुकदमा दर्ज है।
8. दोनों आरोपियों ने मिलकर अप्रैल 2022 में गोहाना रोड पर नायरा फिलिंग स्टेशन के पास खड़ी गाड़ी से बैटरी चोरी की। थाना माडल टाउन में अमजद निवासी मेहरमती मेरठ यूपी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
9. दोनों आरोपियों ने मिलकर अक्तूबर 2022 में भगत सिंह कालोनी में सिमेंट के गोदाम के बाहर खड़े ट्रक से बैटरी चोरी की। थाना पुराना औद्योगिक में रहीस निवासी पलड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
10. दोनों आरोपियों ने मिलकर नवम्बर 2022 में सेक्टर 25 में ट्रांस्पोर्ट आफिस के बाहर खड़े तीन केंटरों से बैटरी चोरी की। थाना चांदनी बाग में ईश्वर निवासी चिडाना सोनीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
11. दोनों आरोपियों ने मिलकर नवम्बर 2022 में काबड़ी में घर के बाहर खड़ी लोडिंग गाड़ी से बैटरी चोरी की। थाना पुराना औद्योगिक में नरेश निवासी गढ़ी सिंकदरपुर काबड़ी की शिकायत पर तुकदमा दर्ज है।
12. दोनों आरोपियों ने मिलकर नवम्बर 2022 में गांव शौदापुर में घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की। थाना पुराना औद्योगिक में दिलबाग निवासी शौदापुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
13. दोनों आरोपियों ने मिलकर नवम्बर 2022 में मुखीजा कालोनी में घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा से बैटरियां चोरी की। थाना माडल टाउन में विनोद निवासी मुखीजा कालोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
14. दोनों आरोपियों ने मिलकर 5 जनवरी की रात संजय कालोनी में ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने खड़े दो ट्रकों व एक ई रिक्शा से बैटरी चोरी की। थाना माडल टाउन में सुनील निवासी माडल टाउन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
15. दोनों आरोपियों ने मिलकर 5 जनवरी की रात गोहाना रोड पर सत्संग भवन के पास प्लाट में खड़े ट्रक से बैटरी चोरी की। थाना माडल टाउन में प्रवीन निवासी हरिनगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
16. दोनों आरोपियों ने मिलकर 7 जनवरी को सेक्टर 25 में ट्रांसपोर्ट नगर में केंटर से बैटरी चोरी की। थाना चांदनी बाग में मनप्रीत निवासी ककराली मोहाली पंजाब की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
17. दोनों आरोपियों ने मिलकर 7 जनवरी को सेक्टर 25 में ट्रक युनियन में तीन ट्रकों से बैटरी चोरी की। थाना चांदनी बाग में गौरव निवासी उग्राखेड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
18. दोनों आरोपियों ने मिलकर 5 जनवरी को सेक्टर 25 में ट्रांसपोर्ट नगर में केंटर से बैटरी चोरी की। थाना चांदनी बाग में सुशील निवासी सनौली खुर्द की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

ये भी पढ़ें :भा के यू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मानने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें : श्री ओम साईंराम स्कूल में मनाया लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

Connect With Us: Twitter Facebook