Aaj Samaj (आज समाज),Liquor Smuggling, पानीपत: पुलिस की सीआईए टू टीम ने शराब तस्करी के मामलें में सरगना सहित उसके साथी आरोपी ड्राइवर को बीती देर सायं गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंकित पुत्र सतपाल जिला झज्जर का रहने वाला है व उसका साथी आरोपी ड्राइवर रवि पुत्र दयाराम यूपी के लखीमपुर खीरी जिला के गांव शंकरपुर का रहने वाला है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद ने बताया कि पुलिस की डॉलय 112 गाड़ी पर तैनात स्टाफ ने गत 11 अप्रैल की रात चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे एक कैंटर को जीटी रोड पर टोल प्लाजा के पास पकड़ा था। कैंटर से 295 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी। नदीम निवासी यूपी के डॉलय 112 पर फोन कर सूचना दी थी कि उसके साले आरिफ पुत्र सलीम निवासी नई बस्ती मेरठ ने दो महीने पहले अपना स्वराज मजदा कैंटर हिसार के गांव खेड़ी पबरा निवासी संजय पुत्र बारू राम को बेचा था। संजय ने गाड़ी की किश्त नहीं भरी और ना ही गाड़ी लौटाई। गाड़ी की किश्त भरने की कहने पर संजय धमकी देता है। गाड़ी चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही है।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पानीपत टोल प्लाजा के नजदीक पुलिस की डॉयल 112 गाड़ी पर तैनात स्टाफ ने कैंटर को पकड़ा और थाना सेक्टर 13/17 में ले गए। थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात पेश करने के लिए कहा। चालक कागजात लाने की बात कहकर चला गया। 12 अप्रैल को आरिफ पक्ष थाने में पहुंचा लेकिन संजय नही आया। पुलिस टीम ने नदीम व आरिफ की मौजूदगी में कैंटर के तिरपाल को हटवाकर चैक किया तो भारी मात्रा में शराब मिली। पुलिस टीम ने आबकारी निरीक्षक राहुल की उपस्थिति में शराब की पेटियों को चैक किया तो 200 पेट्टी अंग्रेजी शराब मार्का मैकडाल्स व 95 पेट्टी अंग्रेजी शराब मार्का डिस्काउंट अवैध शराब बरामद हुई। थाना सेक्टर 13/17 में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने उक्त मामलें में आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए टू की टीम को सौपीं थी। सीआईए टू की टीम ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए बीती देर साय गुप्त सूचना पर दबिश देकर जाटल रोड नहर पुल के पास से आरोपी अंकित पुत्र सतपाल निवासी छुडानी झज्जर व रवि पुत्र दयाराम निवासी शंकरपुर को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपियों ने शराब तस्करी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ उक्त अवैध शराब कैंटर में चंडीगढ से लोढ़ कर यूपी व बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। आरोपी अंकित शराब तस्करी के अवैध धंधें को काफी समय से कर रहा है।
पुलिस की प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया उसने शराब की तस्करी के लिए हिसार के गांव खेड़ी पबरा निवासी संजय पुत्र बारूराम से उक्त केंटर खरीदा था। केंटर पर उसने रवि को ड्राइवर रखा था। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया चंडीगढ़ में विक्की व निशांत नाम के युवक केंटर में अवैध शराब लोढ़ करवाते है। चंडीगढ़ स्थित ट्रिब्यून चौक पर ड्राइवर से विक्की खाली केंटर लेकर जाता है और शराब लोढ़ कर वापिस वही पर छोड़ जाता है। गहनता से पूछताछ करने व नशा तस्करी की वारदात में संलिप्त इसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
यह भी पढ़ें : Weather 23 April 2023 Report: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में तेज हवाएं, गर्मी से राहत
यह भी पढ़ें : Covid 23 April 2023 Update: कोरोना के नए केस कल की तुलना में आज 2081 कम
यह भी पढ़ें : Amritpal Case Update: अमृतपाल डिब्रूगढ़ जेल भेजा, गुरुद्वारे में प्रवचन देते तस्वीर सामने आई
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…
Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन देसी…