आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-वन पुलिस की टीम ने वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र धर्मसिंह निवासी रिसपुर हाल कुटानी रोड पानीपत व दीपक पुत्र कमल निवासी डाबर कालोनी पानीपत के रूप में हुई। पुछताछ में आरोपियों ने जिला में विभिन्न स्थानों पर 10 वाहनों से बेटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज है। पुछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपियों ने वाहनों से बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।

बैटरी चोरी कर राह चलते कबाड़ी को 2 से 3 हजार रुपए में बेच देते थे

आरोपी गाड़ियों से बैटरी चोरी कर राह चलते कबाड़ी को 2 से 3 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक ई रिक्शा व 2500 रुपए बरामद कर दोनों आरोपियों को  न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया सीआईए-वन पुलिस की टीम ने सोमवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर चोटाला रोड पर आरोपी राहुल पुत्र धर्मसिंह निवासी कुटानी रोड पानीपत को चोरी की ई रिक्शा सहित गिरफ्तार किया था।

ई रिक्शा चोरी की

प्रारम्भिक पुछताछ में आरोपी राहुल ने साथी आरोपी दीपक निवासी डाबर कालोनी पानीपत के साथ मिलकर ई रिक्शा चोरी करने बारे स्वीकारा था। ई रिक्शा चोरी की वारदात बारे थाना तहसील केंप में गीता कालोनी निवासी महेंद्र पुत्र श्याम सुंदर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी राहुल को न्यायालय से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस टीम ने फरार आरोपी दीपक के संभावित ठीकानों पर दबिश देते हुए निशानेदही पर बुधवार सायं आरोपी दीपक का बबैल नाका के पास से गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों बारे गहनता से पुछताछ की तो दोनों आरोपियों ने मिलकर जिला में विभिन्न स्थानों पर 10 वाहनों से बेटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज है।

चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

1. दोनों आरोपियों ने मिलकर 12 जुलाई की रात गीता कालोनी में घर बाहर गली में खड़ी ई रिक्शा चोरी की। थाना तहसील केंप में गीता कालानी निवासी महेंद्र पुत्र श्याम सुंदर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. दोनों आरोपियों ने मिलकर 1 जून को दिन में ताऊ देवी लाल पार्क के बाहर खड़ी ई रिक्शा से बैटरी चोरी की। थाना तहसील केंप में गांव काबड़ी निवासी सुरेंद्र पुत्र सतबीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. दोनों आरोपियों ने मिलकर 6 अप्रैल की रात समालखा में लेलैंड कंपनी के बाहर खड़े हाइवा से दो बैटरी चोरी की। थाना समालखा में यूपी के जिला हाथरस के गांव नंगला छात्ती निवासी अवधेश पुत्र बनी सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. दोनों आरोपियों ने मिलकर 1 जून की रात गांव पट्टीकल्याणा में घर के बाहर गली में खड़ी ई रिक्शा से बैटरी चोरी की। थाना समालखा में गांव पट्टीकल्याणा निवासी मुकेश पत्नी सुनील की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
5. दोनों आरोपियों ने मिलकर 28 अप्रैल की रात गांव भापरा में घर के बाहर गली में खड़ी ई रिक्शा से बैटरी चोरी की। थाना समालखा में गांव भापरा निवासी सत्यवान पुत्र रत्न सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
6. दोनों आरोपियों ने मिलकर 9 जून की रात जीटी रोड पर समालखा के नजदीक खालशा ढ़ाबे के पास खड़ी पंजाब रोडवेज के जालंधर डिपों की बस से बैटरी चोरी की। बस कंडक्टर हरजिंदर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी बादल फाजिलका पंजाब की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है।
7. दोनों आरोपियों ने मिलकर 7 अप्रैल की रात जीटी रोड पर टोल प्लाजा के नजदीक दो गाड़ियों से बैटरी चोरी की। थाना सैक्टर 13/17 में गांव शाहपुर निवासी पवन पुत्र मनफूल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
8. दोनों आरोपियों ने मिलकर 22 जून की रात जीटी रोड पर टोल प्लाजा के नजदीक ट्राले से दो बैटरी चोरी की। थाना सैक्टर 13/17 में यूपी के जिला मैनपुरी के गांव सकरपुर निवासी देवेंद्र पुत्र सुरजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
9. दोनों आरोपियों ने मिलकर 11 मार्च की रात समालखा माडल टाउन में घर के बाहर गली में खड़ी ई रिक्शा से बैटरी चोरी की। थाना समालखा में माडल टाउन कालोनी निवासी अरविंद पुत्र श्री लाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
10. दोनों आरोपियों ने मिलकर 19 अप्रैल की रात समालखा के प्रीतमपुरा में घर के बाहर गली में खड़ी ई रिक्शा से बैटरी चोरी की। थाना समालखा में प्रीतमपुरा कालोनी निवासी रविंद्र पुत्र मेहर सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
11. दोनों आरोपियों ने मिलकर 23 मई की रात टोल प्लाजा के पास ट्रक से बैटरी चोरी की। थाना सैक्टर 13/17 में यूपी के सहजानपुर जिला के गांव हमजापुर निवासी जगबीर पुत्र धर्मबीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।