निजी अस्पताल में घुसकर रिसेप्शनिस्ट को गंभीर चोट मारने के दो आरोपी गिरफ्तार

0
194
Panipat News/Two accused arrested for seriously injuring receptionist
Panipat News/Two accused arrested for seriously injuring receptionist

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: पानीपत, सेक्टर 6 में स्थित एक नीजी अस्पताल में घूसकर रिसेप्शन कर्मी को गंभीर चोट मारने के दो आरोपियों को बीती देर सायं थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने सेक्टर 13-17 की मार्केट से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गंगा पुत्र जयकिशन निवासी निमरी व प्रदीप पुत्र किशन लाल निवासी राजाखेड़ी के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 में हरि नगर निवासी मोहन पुत्र वेद प्रकाश ने शिकायत देकर बताया था कि वह सेक्टर 6 में स्थित आस्कर अस्पताल में रिसेप्शन पर काम करता है।

 

चाकू से जानलेवा हमला कर दिया

24 अप्रैल को वह ड्यूटी पर कार्यरत था। रात करीब 9 बजे एक लम्बा सा दांडी वाला लड़का उसके पास आया जो हरनिया बिमारी के पैकेज के बारे में पूछने लगा। उसको को जानकारी देकर वह अस्पताल के गेट के बाहर अपने चचेरे भाई अजय से बात करने लगा। तभी वह दाडी वाला लड़का अपने एक साथी के साथ आया और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके चेहरे व हाथ पर चाकू से वार कर गंम्भीर चोटे मारी। उसने बचाव का शौर किया तो दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर बाइक से फरार हो गए। मोहन की शिकायत पर थाना सेक्टर 13-17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

दो दिन के पुलिस रिमांड पर

इंस्पेक्टर प्रवीन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी गंगा जिला के एक नीजी कॉलेज में पढ़ाई करता था तब वर्ष 2015 में कॉलेज के बाहर कई युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी थी। आरोपी गंगा उक्त सभी युवकों से रंजिश रखे हुए था। एक सप्ताह पहले उसको आस्कर हस्पताल में मोहन दिखाई दिया। उसने मोहन को पहचान लिया। वर्ष 2015 में हुई पिटाई का बदला लेने के लिए आरोपी गंगा ने गांव राजा खेड़ी निवासी अपने साथी प्रदीप के साथ मिलकर हस्पताल परिसर में मोहन को चाकू से चोट मारने की वारदात को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर प्रवीण ने बताया गहनता से पूछताछ करने, वारदात में प्रयुक्त बाइक व चाकू बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

Connect With Us: Twitter Facebook