- छीना गया मोबाइल फोन व 2 हजार रुपए बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए वन की टीम ने किशनपुरा में सदानंद स्कूल के पास गत जून माह में फैक्टरी से पैदल घर जा रहे युवक से मोबाइल व नगदी छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सन्नी निवासी ज्योति कालोनी व अर्जुन निवासी दलबीर नगर पानीपत के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया उनकी एक टीम गत बुधवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी।
युवक से मोबाइल फोन व नगदी छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा
टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक सेक्टर 13-17 में हेलीपेड के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सन्नी पुत्र रामकुमार निवासी ज्योति कालोनी पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने दलबीर नगर निवासी अपने साथी आरोपी अर्जुन पुत्र देवेंद्र के साथ मिलकर गत जून में सदानंद स्कूल के पास पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन व नगदी छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपी अर्जुन को कोहंड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया
आरोपी सन्नी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर दबिश देते हुए पुलिस टीम ने आरोपी अर्जुन को कोहंड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। वारदात बारे थाना औद्योगिक सैक्टर 29 में किशनपुरा निवासी सतीश पुत्र सीताराम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों ने छीने गए 12 हजार रुपए में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपियों के कब्जे से बचे 2 हजार रुपए व छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।