(Panipat News) पानीपत। डाढोला आश्रम में आशारामजी बापू की प्रेरणा से साध्वी रेखा बहन के सानिध्य में तुलसी पूजन दिवस के निमित्त भव्य आयोजित किया गया । ज्ञात रहे कि वर्ष 2014 में बापूजी की प्रेरणा से 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन दिवस का शुभारंभ किया गया था । तब से यह तुलसी पूजन दिवस प्रतिवर्ष पूरे विश्व में मनाया जाने लगा ।
उपरोक्त कार्यक्रम में तुलसी माता की परिक्रमा आरती कर विधि विधान से पूजन किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत बड़ी संख्या में दूर-दूर से धर्म प्रेमी जनता ने भाग लिया । सभा स्थल में उपस्थित सभी भक्त रेखा बहन के मधुर भजनों पर झूमते, नाचते हुए नजर आए । साध्वी रेखा बहनजी ने तुलसी की महिमा बताते हुए उससे होने वाले अनेक फायदों का वर्णन किया ।
तुलसी 24 घंटे ऑक्सीजन देती है, समस्त रोग निवारक एवं पुण्य प्रदायक है । साध्वी ने सभी को अपने घर में ज्यादा से ज्यादा तुलसी के पौधे लगाने के लिए आग्रह किया और कहा कि हमारी संस्कृति में तुलसी का बहुत विशेष स्थान है । यह मां के समान हमारा रक्षण और पोषण करती है । तुलसी माता का दर्शन, स्पर्श और गुणगान करने से पूर्व जन्मों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री योग वेदांत सेवा समिति के प्रधान श्यामलाल गर्ग, महासचिव राम मेहर, प्रकाश चुग, वेद प्रकाश, अशोक मिगलानी, मनोज भाई, भारत भाई, हिमांशु भाई, राजकुमार जी गोयलजी, संतोष तिवारी, सुनीता बहन, शकुंतला बहन, दर्शन बहन, कमलेश बहन, आदि उपस्थित रहे ।
Panipat News : श्रीराम दशहरा कमेटी लगाएगी विशाल रक्तदान तथा चश्मा वितरण शिविर