Panipat News : एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में मनाया तुलसी दिवस

0
471
Tulsi Day celebrated in the premises of SD Senior Secondary School

(Panipat News) पानीपत। श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में तुलसी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान प्रमोद बंसल ने की। समारोह की शुरुआत में सर्वप्रथम प्रधान प्रमोद बंसल व मैनेजर फकीरचंद ने दीप प्रज्वलित किया।

विद्यालय के प्रिंसिपल रेखा शर्मा ने तुलसी दिवस पर तुलसी की महत्वता बताते हुए कहा कि भारत देश में तुलसी को मां का स्थान दिया गया है। पौराणिक इतिहास को यदि ध्यान से पढ़ा जाए तो तुलसी को सनातन धर्म के अनुसार हर पूजा में शामिल किया जाता है। तुलसी सिर्फ एक पौधा ही नहीं है बल्कि यह पौधा औषधि के रूप में भी उपयोग किया जाता है। वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार तुलसी में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं।

तुलसी एक प्राकृतिक सर दर्द निवारक है जो माइग्रेन के दर्द से भी राहत दिला सकती है

तुलसी के पत्ते का उपयोग करने से वायरस बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण कम हो जाता है वैज्ञानिक शोध के अनुसार तुलसी का पौधा तनाव को कम करने में बहुत सहायक है। तुलसी से सर्दी और जुकाम में आराम मिलता है। तुलसी हमारे शरीर की डिटॉक्सिफिकेशन करती है। तुलसी एक प्राकृतिक सर दर्द निवारक है जो माइग्रेन के दर्द से भी राहत दिला सकती है। तुलसी के पौधे से कई तरह के अल्कलॉइड तथा अच्छे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। अंत में सभी विद्यार्थियों ने तुलसी की आरती भी की।

प्रधानाचार्य ने बताया ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने से बच्चों में धार्मिक संस्कार पैदा होते हैं। क्योंकि आजकल सोशल मीडिया से बच्चे पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं। यदि हमें अपनी संस्कृति को जिंदा रखना है तो बच्चों में धार्मिक संस्कार पैदा करने होंगे क्योंकि धार्मिक संस्कारों से ही अच्छी संस्कृति का निर्माण होता है। प्रिंसिपल ने बताया कि हिंदू धर्म में संस्कारों का बहुत महत्व है। संस्कारों के जरिए मनुष्य अपने व्यक्तित्व को विकसित करता है और समाज का कल्याण करता है।

Rewari News : हुकटा की आईजीयू के रिसोर्स पर्सन ने जॉब सिक्योरिटी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन