नाबालिग के साथ ट्यूशन टीचर के भाई ने किया रेप

0
217
Panipat News/Tuition teacher's brother raped minor
Panipat News/Tuition teacher's brother raped minor
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। तहसील कैंप थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने गई सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से ट्यूशन टीचर के भाई ने रेप किया और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मगर, 5 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। आरोपी, पीड़िता के परिवार को खुलेआम धमकी दे रहा है। यहां तक कि उन पर समझौते का भी दबाव बना रहा है। छात्रा की मां द्वारा दी गई पुलिस को शिकायत में बताया कि वह तहसील कैंप थाना क्षेत्र में अपने 2 बेटे और एक बेटी के साथ रहती है। उसकी 16 वर्षीय बेटी निजी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा है। स्कूल से आने के बाद उसकी बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए कॉलोनी में ही रहने वाली एक टीचर के पास जाती है।

गलत नीयत रखता था

ट्यूशन टीचर का भाई अभिनव उसकी बेटी पर गलत नीयत रखता था और आते-जाते उससे छेड़छाड़ करता था। आरोपी उस पर अक्सर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था और परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। 11 अक्टूबर को जब उसकी बेटी ट्यूशन पर गई तो अभिनव उसे पहले ही बहला-फुसलाकर अपने दोस्त के कमरे पर ले गया। वहां जाकर उसके साथ रेप किया और घर बताने पर जान से मारने की धमकी दी। तब से ही अभिनव उसे ब्लैकमेल करता रहा।

बेटी के व्यवहार में हुए बदलाव को देख मां ने उससे बात की तब हुआ खुलासा

15 अक्टूबर को फिर अभिनव उसे स्कूल के बाहर से ही अपनी बाइक पर बैठाकर किसी होटल में ले गया। वहां जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बेटी के व्यवहार में हुए बदलाव को देख मां ने उसे बात की तो मामले का खुलासा तब हुआ और बेटी ने मां को सारी बात बताई। बेटी की मां ने मामले की जानकारी मिलने पर थाना तहसील कैंप में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभिनव को अभी तक गिरफ्तारी नहीं किया गया। आरोपी अभिनव अब गली मोहल्ले में परिवार की बदनामी और उनको धमकियां दे रहा है।