- कबाड़ी को ट्रक बिकवाने वाला आरोपी गिरफ्तार
- आरोपी की पहचान दीपक निवासी बरोदा सोनीपत के रूप में हुई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : थाना इसराना में रोहतक जिले के टीटोली गांव निवासी गुरूबचन पुत्र बनी सिंह ने 30-31 अक्तूबर की देर रात शिकायत देकर बताया था कि उसके छोटे भाई निरंजन 37 ने ट्रक ले रखा था। ट्रक पर जसबीर पुत्र शमशेर निवासी बिजावा को ड्राइवर रखा हुआ था। निरंजन 4 अक्तूबर को ट्रक के साथ गया था जो आज तक वापिस नही आया। निरंजन का सोनीपत जिले के बिचपड़ी गावं निवासी चक्कू, भिंडा व पंडित के साथ पैसो का लेन देन था। तीनों ने धमकी दी हुई थी कि पैसों का हिसाब किताब कर ले नहीं तो अंजाम बुरा होगा। यह बात भाई निरंजन ने उसको बताई थी। उसे शक है कि चक्कू, भिंडा व पंडित ने ड्राइवर जसबीर के साथ मिलकर निरंजन की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया है। गाड़ी को भी खुर्द बुर्द कर दिया है। शिकायत पर थाना इसराना में आरोपियों के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द बुर्द करने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने शव की तलाश व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
शव साथ लगती झाड़ियों में फेंक दिया और ट्रक को गोहाना में कबाड़ी को बेच दिया
इसराना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि थाना इसराना पुलिस की टीम ने तत्वरित कार्रवाही करते हुए 31 अक्तूबर को ही मामले में नामजद आरोपी ट्रक ड्राइवर जसबीर निवासी बिजावा को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी जसबीर से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उसने मालिक निरंजन की हत्या करने के बाद शव को गांव कैथ के पास जीटी रोड़ के साथ लगती झाड़ियों में फेंक दिया और ट्रक को गोहाना में कबाड़ी को बेच दिया। आरोपी जसबीर की निशानदेही पर ट्रक मालिक निरंजन का शव गांव कैथ के पास जीटी रोड के साथ झाड़ियों से गली सड़ी हालत में पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया था। पीजीआई खानपुर में शव का पोस्टमार्टम करवार शव परिजनों के हवाले किया गया था।
व्हील पाने से निरंजन के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी
इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि आरोपी जसबीर को न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी जसबीर ने पूछताछ में बताया था कि ट्रक मालिक निरंजन के साथ वह यूपी के राय बरेली से पंचकूला के लिए माल लोढ़ कर लाया था। 6 अक्तूबर को पंचकूला पहुंचने पर ट्रक को खाली करवाने के बाद दोनों देर सायं पंचकूला ही ट्रक को खड़ा कर शराब पीने लगे। शराब पीने के दौरान दोनों के बिच किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई थी। जिसके बाद दोनों अपने घर आ रहे थे। सुबह पानीपत पहुंचने पर दोनों के बिच फिर से कहासूनी हो गई तो उसके व्हील पाने से निरंजन के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव कैथ के पास झाड़ियों में फेककर गोहाना में ट्रकों के मिस्त्री दीपक निवासी बुटाना से मिला और उसको ट्रक बिकवाने के लिए कहा। दीपक मिस्त्री ने कमीशन लेकर गोहाना में ही एक कबाड़ी को 4 लाख 5 हजार रूपए में ट्रक बिकवा दिया। कबाड़ी ने ट्रक को काट दिया।
फरार चल रहे आरोपी कबाड़ी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया आरोपी जसबीर के कब्जे से बचे 1 लाख 57 हजार रूपए बरामद कर व गहनता से पूछताछ करने के बाद पांच दिन की रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था। रविवार को थाना इसराना पुलिस ने ट्रक बिकवाने वाले आरोपी दीपक पुत्र भूप सिंह निवासी बुटाना सोनीपत को गिरफ्तार कर कमीशन के रूप में ली गई 20 हजार रूपए की नगदी उसके कब्जे से बरामद कर आरोपी दीपक को आज न्यायालय में पेश किया जहाँ से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। फरार चल रहे आरोपी कबाड़ी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह
ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल