वन विभाग के दरोगा से परेशान बुजुर्ग ने की आत्महत्या

0
277
आज समाज डिजिटल,
पानीपत। जिले के इसराना उपमंडल के गांव मांडी में एक बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता ने वन विभाग के दरोगा से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के मुताबिक वन विभाग के दरोगा ने बुजुर्ग पर सफेदे के पेड़ काट कर अवैध तरीके से बेचने का आरोप लगाया था। 3 साल से चल रहे विवाद से बुजुर्ग परेशान था। अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर वन विभाग के दरोगा समेत 3 व्यक्तियों पर आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव मांडी के रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि वह सोनीपत में स्टील का काम करता है। करीब 3 साल पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उनके गांव में सड़क निकाली गई थी। इस दौरान उसके पिता सूबे सिंह (67) पर सफेदे के पेड़ काट कर बेचने का आरोप लगा था। गांव के ही रामपाल ने वन विभाग के दरोगा निवासी गांव कांध, गार्ड व रेंज अधिकारी वीरेंद्र के साथ मिलकर पिता को फंसाने की साजिश रची थी।
वन विभाग के कर्मचारी के साथ मिलकर उसके पिता सूबे सिंह को चोरी का आरोपी बनाकर विभाग की तरफ से जुर्माने का नोटिस भी दिया। नोटिस आने के बाद रामपाल बार-बार धमकी देता रहा कि वन विभाग अधिकारी उसके घर के हैं, पहले तो तुम जुर्माना भरो, बाद में तुझे जेल भिजवाएंगे।
संदीप ने बताया कि उसके पिता की कई बार रेंज अधिकारी व दरोगा से फोन पर भी बात हुई। वह बार-बार उनको जेल में भेजने की धमकी देते रहे। कहते रहे कि अपने गांव में पंचायत करके विभाग के अधिकारियों व रामपाल से नाक रगड़कर माफी मांगे, तब कुछ सोचेगें। बीती रात 9 बजे उसके पिता ने कॉल कर बेटे को कहा कि वह रामपाल व वन अधिकारियों से परेशान हो चुका है। वह बहुत डर गया है। संदीप का कहना है कि उसके पिता ने रामपाल व वन विभाग के दरोगा वीरेंद्र, गार्ड व रेंज अधिकारी वीरेंद्र के दवाब में आकर आत्महत्या की है।

ये भी पढ़ें :भा के यू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मानने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें : श्री ओम साईंराम स्कूल में मनाया लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.