आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्स के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में शनिवार को बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह व उप पुलिस अधीक्षक संदीप की अगुवाई में तिरंगा रैली सेक्टर 13- 17 में हेलीपैड से शुरू होकर जीटी रोड पर सैक्टर 13- 17 कट, स्काईलार्क, बस स्टेंड, लाल बत्ती चौक, संजय चौक, रेलवे रोड कट, रामलाल चौक से होते हुए असंध नाका पर पहुंची। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने कहा कि यह अभियान एक जन आंदोलन है और प्रत्येक देशवासी को इससे जुड़ना चाहिए।
अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को इसमें भाग लेने की जरूरत
उन्होंने बताया कि जिला वासियों द्वारा भी पूरी धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत 4 से 15 अगस्त तक सभी घरों की छत पर, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, औद्योगिक ईकाईयों व सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को इसमें भाग लेने की जरूरत है और इसमें हर नागरिक को जोड़ने के लिए सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ व अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा।
सामाजिक सद्भावना और अधिक मजबूत होगी
उन्होंने कहा कि देश के हर घर पर तिरंगे झंडे के एक साथ नजर आने से राष्ट्रीय एकता के साथ-साथ सामाजिक सद्भावना और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में विशेषकर युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आए। इस अवसर पर थाना सेक्टर 13- 17 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय, ट्रैफिक पश्चिम जोन इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर रामकुमार व विभिन्न थाना चौकी व यातायात जोन में तैनात पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।