Panipat News डॉ. एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल में तिरंगा रैली का आयोजन 

0
169
Panipat News Tricolor rally organized at Dr. M.K.K Arya Model School
पानीपत। सोमवार को डॉक्टर एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक रैली निकाली गई। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उत्साह पूर्वक देशभक्ति की भावना से  ओत प्रोत होकर रैली में भाग लिया इस रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह तथा प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर उपस्थित रहे इसमें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन खेल विभाग के अध्यापकों ने किया, जिसमें मुख्य थे खेल विभाग अध्यक्ष बनेश, विशाल, परवीन, बिजेंद्र अध्यापिका बबिता। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि  हमारा राष्ट्रीय ध्वज  हमारी आन और शान का प्रतीक है और हमें इसके सम्मान में कोई कमी नहीं आने देनी चाहिए।