नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल में तिरंगा महोत्सव मनाया

0
464
Panipat News/Tricolor Festival celebrated at AV Public School Noorwala
Panipat News/Tricolor Festival celebrated at AV Public School Noorwala
  • तिरंगा महोत्सव के उपलक्ष्य मे सभी कक्षाओं के बच्चो ने भाग लिया

 

आज समाज डिजिटल, Panipat news :

 

पानीपत : स्कूल के यूकेजी से 12th तक बच्चो ने अपनी प्रतिभा दर्शाई, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से सम्बन्धित चार्ट, पेंटिंग, फ्लैग, मॉडल, सजावट के कुछ चित्र, अनेक प्रकार की लिखावट मे कला प्रस्तुत की। बच्चों ने अपनी कला को देशभक्ति के प्रति जागृत किया तथा नये नये चीजे बनाने का होसला दिखाया। स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र शास्त्री ने ,तिरंगा महोत्सव को खास रूप मे व्यक्त करने के लिए तिरंगे के प्रति तिरंगे की महत्व के बारे मे बताया।

 

 

Panipat News/Tricolor Festival celebrated at AV Public School Noorwala
Panipat News/Tricolor Festival celebrated at AV Public School Noorwala

 

देशभक्ति त्योहार पर अपनी कला को इसी तरह दर्शाते रहने का प्रोत्साहन दिया

अध्यापिका मधुबाला शास्त्री ने बताया कि सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बच्चों को हर देशभक्ति त्योहार पर अपनी कला को इसी तरह दर्शाते रहने का प्रोत्साहन दिया। इस अवसर मे स्कूल मे स्कूल के मैनेजर भास्कर जी, कोशादयक्ष निशांत जी, गीता अरोरा, ममता, सपना, अंजलि, नीरज, शालू, मंजू, रचना, सिमरं, जागृति, प्रियंका, बिमला, ज्योति, भानुप्रिया, तुषार, काजल शामिल रहे।

 

 

 

ये भी पढ़ें : द ग्रेट इंडिया रन पहुंची रूपनगर, धावकों ने पूरा किया 535 KM का सफर

ये भी पढ़ें : तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर लेक पहुंचे धावक

ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

Connect With Us: Twitter Facebook