आंधी में टूटा पेड़, टकराई बाइक अधेड़ की मौत

0
276
Panipat News/Tree broken in storm - bike collided - death of middle age
Panipat News/Tree broken in storm - bike collided - death of middle age
Aaj Samaj, (आज समाज) पानीपत :बीती देर शाम तेज आंधी आने से गढी बेसिक गांव के पास पेड़ टूट कर बिजली के तारों पर लटक गया, जिससे टकराने से बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर नाजुक हालत में उपचार के लिए गांव के निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के बेटे रोहित का कहना है कि उसके पिता 50 वर्षीय अधेड़ पत्थर गढ़ गांव निवासी सत्येंद्र पुत्र लख्मी  बराना गांव से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव गढ़ी बेसिक के पास पहुंचा एक पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर लटका हुआ था। अंधेरा होने के कारण दिखाई ना देने से उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई और वह सड़क पर गिर गया, जिससे काफी चोट लगी और खून अधिक बहने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर परिजनो ने मौके पर पहुंचकर नाजुक हालत में गांव के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जिस पर डॉक्टर ने उसे जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।