आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र का दौरा कर सभी कर्मचारियों को कहा कि वे आगन्तुकों के साथ व्यवहार कुशलता के साथ पेश आएं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि भ्रष्टाचार में संलिप्त नही होंगे। उन्होंने सम्बंधित ब्रांचों का भी दौरा किया और कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जिला प्रशासन प्रदेश सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति के तहत काम रहा है। इसलिए कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में अवांछनिय लोगों का प्रवेश ना होने दें, उपायुक्त सुशील सारवान ने इस बारे में कड़ी हिदायत दी है। उन्होंने सरल केन्द्र में जाकर अपनी सीटों पर तैनात सभी लिपिकों व ऑप्रेटरों की हाजिरी भी सुनिश्चित की।
ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन