Aaj Samaj (आज समाज),Transplantation of Paddy, पानीपत :सरकार के आदेशानुसार 15 जून के बाद क्षेत्र में धान की रोपाई शुरू हो चुकी है। क्षेत्र के ज्यादातर भाग में धान की रोपाई की जाती है। किसानों ने 15 जून से धान लगानी शुरू कर दी है। रोपाई के लिए ग्रामीण मजदूरों के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। हर साल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सैकड़ों प्रवासी मजदूर धान रोपाई के लिए आते है। जिसके रहने का प्रबंध जमीदार की तरफ से ही किया जाता है। कहीं ना कहीं इसमें असर देखने को मिल रहा है गांवों में मनरेगा स्कीम के तहत मजदूरी कराई जा रही है। जिसमें सरकार की तरफ से मजदूरी दी जाती है। जिस कारण मजदूर खेत में काम करने की बजाय मनरेगा में जाना ज्यादा उचित समझता है। किसानों को मजबूरन प्रवासी मजदूरों का सहारा लेना पड रहा है। किसानों की मानें तो ज्यादातर किसान प्रवासी मजदूरों से काम लेना पसंद करते है। क्योकि ग्रामीण मजदूरों के बजाय कम दाम में कार्य कर देते है। अगर ग्रामीण मजदूर एक एकड़ की रोपाई 5 से 6 हजार लेता है तो वही प्रवासी मजदूर 4500 तक खेत को लगा देता है।
- प्रवासी मजदूरों ने संभाला मोर्चा, सीधी बिजाई पर किसानों को मिलेगी अनुदान राशि
धान की सीधी बिजाई पर सरकार देगी अनुदान : डॉ.नरेन्द्र
गिरते भू जल स्तर को कंट्रोल करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से मेरा पानी मेरी विरासत योजना शुरू की गई है। इतना ही नहीं सरकार की और से योजना के तहत किसान को प्रति एकड़ 7 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डॉ. राजबीर गर्ग ने बताया कि धान को छोड़कर अन्य फसल लगाने वाले किसानों को मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 7 हजार रुपए और योजना के तहत धान की सीधी बिजाई पर 4 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। किसान जितना एकड़ सीधी बिजाई करेंगे उतने एकड़ का ही उसे अनुदान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Party leader Sushil Gupta : हरियाणा में आम आदमी पार्टी बीजेपी का साइकिल भी छीन लेगी : सुशील गुप्ता