यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान

0
176
Panipat News/Traffic police special drive against bike riders without helmets
Panipat News/Traffic police special drive against bike riders without helmets
  • 156 वाहनों के काटे चालान
  • हेलमेट पुलिस के डर से नही बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए पहने : उप पुलिस अधीक्षक संदीप

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के कुशल मार्गदर्शन में पानीपत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। शुक्रवार को यातायात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा शहर में विभिन्न चौक, चौराहों व मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघंन जांच करते हुए इस दौरान यातायात नियमों की उल्लंघना कर बिना हेलमेट के दोपहियां वाहन चलाते पाए गए 156 वाहन चालकों के चालान काटे गए।

 

 

Panipat News/Traffic police special drive against bike riders without helmets
Panipat News/Traffic police special drive against bike riders without helmets

अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा

यातायात उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया कि दोपहियां वाहन को हेलमेट लगाकर चलाएं। हेलमेट लगाकर वाहन चलाने में चालक सुरक्षित यात्रा करता है। प्राय देखने में भी आया है कि दो पहिया वाहन पर हादसे के समय चालक ने अगर हेलमेट पहना है तो उसे सिर की गंभीर चोट नहीं लगती और जान बच जाती है। हमेशा दोपहियां वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। पुलिस के डर से नही बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाए। इसके लिए यातायात पुलिस दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक भी कर रही है। वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करें। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी में शाहरुख खान मोस्ट टॉप पर, दूसरे नंबर पर है ईरानी महिलाएं

ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Connect With Us: Twitter Facebook