आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष सेक्शन सी के विद्यार्थियों के लिए ट्रेड वल्टर (मॉक स्टॉक) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 9 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा आज के प्रतियोगिता वाले युग में विद्यार्थियों को पढ़ाई के ज्ञान के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों में भी भाग लेना बहुत जरूरी हो गया है और इसीलिए हमारे महाविद्यालय में यह पहल की है कि विभाग प्रतियोगिता के अलावा हर एक प्रो. द्वारा कक्षाओं में भी अलग अलग गतिविधियां करवाई जा रही है।
गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियो का ज्ञान वर्धन होता है
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियो का ज्ञान वर्धन होता है एवं छिपी हुई प्रतिभा भी बाहर आती है। इसी अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता करवाने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है। इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो.मनीत कौर ने किया। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान अजय, प्रिंस एवं मयंक दूसरा स्थान अंजली एवं मुस्कान, तीसरा स्थान पारस एवं सारांश और सांत्वना पुरस्कार गार्गी एवं प्रियंका ने प्राप्त किया। विद्यार्थी आर्ची मदान ने वॉलंटियर बनकर इस प्रतियोगिता में सहयोग किया। विजेताओं की इस प्रतियोगिता के लिए उनको प्रबंधक, प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा बधाई दी गई और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया।