आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। हमें अपने जीवन का संरक्षण करने के लिए पेड़ों का संरक्षण करना बहुत जरूरी है ताकि हम शुद्ध वायु में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमें एक बहुत बड़ी सीख मिली है। हमें अपने वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमो में पौधारोपण को एक अभिन्न अंग मानते हुए इसे दैनिक कार्यों में जोड़ना होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके।

 

Panipat News/MLA Parmod Vij

पौधारोपण जितना अधिक होगा, वातावरण उतना शुद्ध होगा

विधायक प्रमोद विज ने कहा कि हर आदमी को पौधारोपण के प्रति जागरूक करना चाहिए। पौधारोपण जितना अधिक होगा, वातावरण उतना शुद्ध होगा। आदमी प्रकृति के जितना करीब होगा,उतना ही स्वस्थ भी होगा। जेजेपी के जिला प्रधान सुरेश काला ने कहा कि हर आदमी को एक एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। खासकर बच्चे इसमें अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं और अपने अभिभावकों को इसके लिए प्रेरित कर सकते हैं। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि लोगों मैं पौधे वितरित करने के लिए मोबाइल नर्सरी चलाई जाएंगी, ताकि लोगों को पौधे लेने में कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने बताया कि जिला में 8 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष