सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने को नाला गैंग को उतारा सड़कों पर

0
228
Panipat News/To bring the cleaning system back on track Nala gang was brought down on the streets
Panipat News/To bring the cleaning system back on track Nala gang was brought down on the streets
  • मानसून के समय नालों की सफाई व निकासी के लिए तीन-चार महीने के लिए नाला गैंग के तहत कर्मियों को ठेके पर रखा जाता है
  • नगरपालिका समालखा के 89 सफाई कर्मियों में केवल 20 कर्मी ही पक्के
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हड़ताल पर गए कच्चे सफाई कर्मिर्यो के ड्यूटी पर नहीं लौटने के बाद स्थानीय नगरपालिका द्वारा नाला गैंग को शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने पर लगा दिया है। इसके साथ ही पक्के सफाई कर्मी और जेबीएम के सफाई कर्मी भी शहर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास में लगे रहे। वहीं दूसरी तरफ कच्चे सफाई कर्मियों ने भी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन जारी रखा। प्रदेश भर में कच्चे सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।

शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई

नगरपालिका समालखा में करीब 89 सफाई कर्मी हैं। जिसमें तकरीबन 20 सफाई कर्मी पक्के हैं, जबकि शेष सफाई कर्मी कच्चे हैं। इसके अतिरिक्त जेबीएम कम्पनी के सफाई कर्मियों द्वारा भी घर-घर जाकर और कलेक्शन प्वाइंट से कूड़ा उठाया जाता है। कच्चे सफाई कर्मियों की संख्या अधिक होने के कारण पूरे शहर की सफाई व्यवस्था उनके जिम्मे हैं और पिछले कई दिनों से हड़ताल पर होने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दीवाली से पहले भी कच्चे सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे और कई दिनों तक उन्होंने नगरपालिका के बाहर प्रदर्शन किया था। अभी त्यौहारों के जाने के बाद कच्चे कर्मी फिर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए।

नपा ने उतारा नाला गैंग

शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगरपालिका द्वारा नाला गैंग को सडक़ों पर उतार दिया गया है। नाला गैंग में कर्मियों को मानसून के समय तीन-चार महीने के लिए काम पर रखा जाता है ताकि निकासी व्यवस्था ठप्प ना हो और जहां भी समस्या हो वहां पर नाला गैंग के कर्मी तुरंत पहुंचकर उसे दूर करें। अभी कच्चे सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद नगरपालिका द्वारा और कोई हल ना होते देखकर नाला गैंग के सफाई कर्मियों को सडक़ों पर उतार दिया है। जो शहर की सफाई व्यवस्था को नपा के पक्के कर्मियों और जेबीएम कर्मियों के साथ दुरूस्त करने का प्रयास करेंगे।

सफाई कर्मियों ने कहा

विमला, गीता, सतीश, मदन, नरेश, बलवान, बलराज, भगत सिंह आदि ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों के माने जाने तक पीछे नहीं हटेंगे। वो अपने हितों के लिए हर संघर्ष करने को तैयार हैं। वहीं एसआई विकास ने बतााया कि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नपा के पक्के सफाई कर्मियों के साथ ही नाला गैंग को भी सफाई के लिए लगाया गया है।