पानीपत में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  -24 पुलिस नाके, 680 पुलिसकर्मी तैनात  -जिला के चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

0
349
Panipat News/Tight security arrangements in Panipat for Independence Day
Panipat News/Tight security arrangements in Panipat for Independence Day

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत : 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रंबध किए गए है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में पुलिस की गश्त और मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। स्थाई व अस्थाई नाकों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। कांबिंग कर सभी होटल, ढाबे, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, रैस्टोरेंट, मंदिर, मस्जिद कॉलोनी इत्यादी को चैक किया जा रहा है। रात के समय भी बॉर्डर नाकों द्वारा आने जाने व्यक्तियो तथा वाहनों को जांच किया जा रहा है।

 

 

Panipat News/Tight security arrangements in Panipat for Independence Day
Panipat News/Tight security arrangements in Panipat for Independence Day

 

कार्यक्रम स्थल सहित विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया जिले में 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल समालखा स्थित भापरा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों व अपराध अन्वेषण टीमों को सुरक्षा संबधि आवश्यक दिशा निर्देश देकर सर्तक्ता से चैकिंग करने के निर्देश दिए हुए है। कार्यक्रम स्थल सहित विभिन्न स्थानों पर समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है।

 

Panipat News/Tight security arrangements in Panipat for Independence Day
Panipat News/Tight security arrangements in Panipat for Independence Day

 

करीब 680 पुलिस कर्मियों को तैनात किया

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 680 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही परेड ग्रांऊड के चारों तरफ 8 विशेष नाकें लगाए गए है। इसके अतिरिक्त जिले के 16 स्थाई व अस्थाई नाकों को अलर्ट किया गया है, जिनके द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों पर निगरानी व जांच की रही है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ सभी पीसीआर, राईडर, डायल 112 की गाड़िया निरंतर क्षेत्र में गश्त कर रही है।

 

 

Panipat News/Tight security arrangements in Panipat for Independence Day
Panipat News/Tight security arrangements in Panipat for Independence Day

शरारती तत्वों तथा असामाजिक गतिविधियों पर विशेष नजर रहेगी

उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों तथा असामाजिक गतिविधियों पर विशेष नजर रहेगी। किसी व्यकित द्वारा कोई शरारत पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आमजन से अपील की है कि शहर के किसी भी क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध किस्म की वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना तुरंत पुलिस कन्ट्रोल रूम या संबधित थाना प्रबंधक या चौकी इंचार्ज या डायल 112 को दे। कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखनें में पुलिस का सहयोग करें।

 

 

 

ये भी पढ़ें : द ग्रेट इंडिया रन पहुंची रूपनगर, धावकों ने पूरा किया 535 KM का सफर

ये भी पढ़ें : तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर लेक पहुंचे धावक

ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

Connect With Us: Twitter Facebook