गीता यूनिवर्सिटी के तीन छात्र राज्य स्तरीय युवा उत्सव में लेंगे हिस्सा

0
296
Panipat News/Three students of Geeta University will take part in the state level youth festival
Panipat News/Three students of Geeta University will take part in the state level youth festival
  • गीता यूनिवर्सिटी पहुंचने पर जिला स्तर पर विजेता छात्रों को किया सम्मानित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गत दिनों आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पानीपत में आयोजित हुए जिला स्तरीय युवा महोत्सव में गीता यूनिवर्सिटी के चार छात्रों ने 5 प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की है। यूनिवर्सिटी पहुंचने पर वाइस चांसलर डॉ विकास सिंह ने छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो चांसलर निशांत बंसल व अंकुश बंसल ने विजेता छात्रो को बधाई दी है।

तीन छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

डॉ विकास सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पानीपत के देशबंधु गुप्ता कालेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था। जिसमे छात्र आदित्य ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व देवाशिष ने द्वितीय स्थान, कविता पाठ व वाद-विवाद प्रतियोगिता में इष्ट चावला ने तृतीय स्थान व पायल जागलान वाद-विवाद प्रतियोगिता में।चौथा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में फोटोग्राफी में प्रथम स्थान व वाद-विवाद में तृतीय व चतुर्थ स्थान के प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। छात्रो की इस उपलब्धि पर जीयू के प्रो. चांसलर निशांत बंसल व अंकुश बंसल, नेहा बंसल व स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी की डीन डॉ प्रेरणा डावर ने छात्रों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

Connect With Us: Twitter Facebook