Aaj Samaj (आज समाज),Merit List of KUK, पानीपत : बुधवार को केयूके ने बीए जनसंचार के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिसमें आर्य कॉलेज की तीन छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टॉप टेन की सूची में तीन स्थान हासिल कर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। मेरिट सूची में स्थान बनाने वाली छात्राओं का कॉलेज प्रांगण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही उन्होंने कॉलेज के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक संदीप जोशी, शिवांक रावल व विवेक शर्मा को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
केवल प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में नाम रोशन कर रहे हैं विद्यार्थी
कॉलेज की प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक बल्कि खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपने महाविद्यालय का नाम केवल अपने प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधक समिति का हर समय यह प्रयास रहता की विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के हर प्रकार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।
खुशी कुमारी ने 369 अंक लेकर केयूके की मेरिट सूची में पांचवां स्थान हासिल किया
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए जनसंचार के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज छात्रा खुशी कुमारी ने 369 अंक लेकर केयूके की मेरिट सूची में पांचवां स्थान, छात्रा सारा खान ने 361 अंक लेकर सातवां स्थान व अंजली ने 360 अंक लेकर सूची में आठवां स्थान हासिल किया। उन्होंने यह भी बताया की गत सप्ताह भी विश्वविद्यालय ने बीए जनसंचार के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे, जिसमें आर्य कॉलेज छात्र आदर्श ने टॉप टेन की सूची में प्रथम स्थान, छात्रा वनिता ने तीसरा स्थान, अन्नु ने छठा स्थान, अंजलि ने आठवां स्थान व छात्र कार्तिक अरोडा ने नौवां स्थान हासिल किया था।