पानीपत में 46 ग्राम हेरोइन सहित तीन तस्कर गिरफ्तार 

0
289
Panipat News/Three smugglers including 46 grams of heroin arrested in Panipat
Panipat News/Three smugglers including 46 grams of heroin arrested in Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर नाकाबंदी कर एक बरेजा कार सवार तीन नशा तस्करों को 46 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र रामेश्वर निवासी सेक्टर 46 चंडीगढ़, हैप्पी पुत्र केसर सिंह व अजय पुत्र रमेश निवासी जीरकपुर मोहाली के रूप में हुई। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.50 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी अजय की जेब से हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन का वजन करने पर 46 ग्राम पाया गया।

दिल्ली से खरीदकर चंडीगढ में तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे

प्रारंभिक पुछताछ में तीनों आरोपियों से खुलासा हुआ वह हेरोइन को दिल्ली से कम दाम में खरीदकर चंडीगढ व जीरकपुर में तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे। आरोपियों को इसमे से कुछ अपने पीने के लिए प्रयोग करनी थी। बरामद हेरोइन व तस्करी में प्रयोग की जा रही बरेजा कार को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम ने तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई। नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, वहां से आरोपी रोहित व अजय को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी हैप्पी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष