चुनावी रंजिश के चलते तीन लोगों पर हमला

0
221
आज समाज डिजिटल,  पानीपत :
पानीपत। शहर के सामान्य अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर निंबरी गांव में चुनावी एवं भूमि विवाद की रंजिश के चलते 10-12 लोगों ने माता-पिता और बेटे पर अचानक ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक पहले गांव में झगड़ा हुआ था, इसके बाद मेडिकल जांच करवाने अस्पताल पहुंचे घायलों पर यहां भी हमला कर दिया गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। जानकारी देते हुए गांव निंबरी निवासी देवेंद्र ने बताया कि उनका गांव में खेत है। जिस खेत में बलिंद्र पहलवान ने नाजायज तौर पर कब्जा किया हुआ है। बलिंद्र ने इस बार जिला परिषद का चुनाव लड़ा था।

सोच को देखते हुए उन्होंने बलिंद्र को वोट नहीं दिए

देवेंद्र ने बताया कि उसके व्यवहार, सोच को देखते हुए उन्होंने उसे वोट नहीं दिए। इसी बात की रंजिश बलिंद्र रखे हुआ था। उसने चुनाव प्रचार से लेकर मतदान एवं मतगणना तक झगड़े का प्रयास किया था। मगर वह सफल नहीं हो सका था। सोमवार दोपहर को बलिंद्र, मंजीत और संजीत ने उनके खेतों में नाजायज तौर पर कब्जे के लिए गोबर के उपले रख दिए। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी के दौरान दूसरे पक्ष ने उन पर लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। हमला करने के दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद घायल पक्ष वहां से सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचा। वहां भी आरोपी पक्ष पहुंच गया। वहां पहुंचते ही उन्होंने मां-पिता और बेटे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसकी सीसीटीवी वायरल हो गई है।