Students of IB College in KUK Merit List : आईबी कॉलेज की तीन छात्राओं ने केयूके मेरिट सूची में

0
176
Panipat News/Three girl students of IB College in KUK merit list
Panipat News/Three girl students of IB College in KUK merit list
Aaj Samaj (आज समाज),Students of IB College in KUK Merit List, पानीपत : आईबी पीजी कॉलेज की छात्राएं कुमारी रचना, कुमारी अनु और कुमारी भावना ने एमए हिंदी के तृतीय सत्र की परीक्षा में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में प्रथम, सातवां और दसवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का ही नहीं बल्कि गांव, शहर और माता-पिता का भी नाम रोशन किया है। कुमारी रचना ने 75 प्रतिशत, कुमारी अनु ने 67 प्रतिशत और कुमारी भावना ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर आईबी प्रबंध समिति के प्रधान धर्मबीर बत्रा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की परंपरा के अनुरूप प्रथम और अन्य स्थान प्राप्त करके अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना की

प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी ने इन छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना की। प्राचार्य  डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। प्राचार्य ने बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन करते रहें। इसके साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा ने बताया कि 2015 से लगातार हमारे विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं और 100 से अधिक विश्वविद्यालय पोजीशन प्राप्त कर हिंदी विभाग और महाविद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्राध्यापकों की मेहनत व कुशल मार्गदर्शन को दिया। इस अवसर पर डॉ. सुनीता ढांडा, डॉ. जोगेश,डॉ. निर्मला, डॉ. पूजा, प्रो. रितु और प्रो. रेखा मौजूद रहे।