Three Drug Smugglers Arrested : 42 किलो गांजा पत्ती सहित स्कार्पियो सवार तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

0
347
Panipat News/Three Drug Smugglers Arrested
Panipat News/Three Drug Smugglers Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Three Drug Smugglers Arrested, पानीपत :पानीपत, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए शनिवार देर सायं सीआईए थ्री की टीम ने जीटी रोड भोडवाल माजरी मोड़ पर एक स्कार्पियो सवार तीन नशा तस्करों को 42 किलो गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमेश उर्फ काली पुत्र खिलाराम निवासी भोड़वाल माजरी, अमर पुत्र राजेंद्र निवासी पट्टी कल्याणा पानीपत व यश पुत्र राजेश निवासी नाथूपुर सोनीपत के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ वह गांजा पत्ती को उड़ीसा से कम कीमत पर खरीद कर समालखा पानीपत आसपास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए लेकर आए थे।

नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि शनिवार देर सायं उनकी टीम गश्त के दौरान थाना समालखा क्षेत्र में भोड़वाल माजरी मोड़ पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में तीन युवक दिल्ली की तरफ से आ रहे है जो भोड़वाल माजरी में जाएंगे। गाड़ी में युवकों के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर टीम ने तुरंत जीटी रोड भोडवाल माजरी मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी।

बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 42 किलो पाया गया

टीम को कुछ देर बाद काले रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी दिल्ली की और से आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने गाड़ी को नाके पर रूकवाया। गाड़ी में ड्राइवर सहित तीन युवक मिले। जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रमेश उर्फ काली पुत्र खिलाराम निवासी भोड़वाल माजरी, अमर पुत्र राजेंद्र निवासी पट्टी कल्याणा पानीपत व यश पुत्र राजेश निवासी नाथूपुर सोनीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी में प्लास्टिक के दो कट्टों से भारी मात्रा में गांजा पत्ती बरामद हुई। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 42 किलो पाया गया।

तीनों आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि बरामद गांजा पत्ती सहित स्कार्पियो गाड़ी को कब्जा पुलिस में लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रारंभिक पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त गांजा पत्ती समालखा पानीपत में तस्करी करने के लिए उड़ीसा से कम कीमत पर खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व नशा तस्करों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

यह भी पढ़ें Karnataka Assembly Final Result: बहुमत का आंकड़ा पार कर कांग्रेस बनी ‘किंग’

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook