पानीपत (मतलौडा)। राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा में चल रहे तीन दिवसीय (यूनिफेस्ट 2023) यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का बुधवार को समापन किया गया। जो भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के तत्वाधान में किया जा रहा था । जिसके संयोजक प्राचार्य डॉ संदीप कन्धवाल तथा संगठन सचिव उप प्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम रहे। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विश्वविख्यात विद्वान एवं भारतीय विदेश नीति के ज्ञाता बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (रोहतक) के उपकुलपति प्रोफेसर आर एस यादव तथा विशिष्ट अतिथि डीन स्टूडेंट वेल्फ़ेयर भगत फ़ूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत ) से प्रो. श्वेता सिंह उपस्थित रहे। जिन्होंने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
4 स्टेजों के माध्यम से अनेक गतिविधियों का आयोजन किया
दोपहर बाद विशेष अतिथिगण महाप्रबन्धक, हरियाणा रोडवेज़ (पानीपत) कुलदीप जांगड़ा, सोशल वर्कर एवं उद्योगपति रहे। आज 4 स्टेजों के माध्यम से अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की 10 टीमों ने भाग लिया। प्रथम स्टेज पर सोलो डाँस फ़ीमेल हरियाणवी, ग्रुप डांस हरियाणवी , द्वितीय स्टेज पर ओर्केस्ट्रा हरियाणवी, लाइट म्यूजिकल वोकल, गजल, भजन, गीत, तृतीय स्टेज पर वाद विवाद हिन्दी, वाद विवाद अंग्रेजी, श्लोक उच्चारण संस्कृत और चतुर्थ स्टेज पर कार्टूनिन्ग, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट का आयोजन हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।
इस प्रकार रहा परिणाम
कोरियोग्राफी में प्रथम रीजनल सेंटर खरल जींद, द्वितीय राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना व तृतीय राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा रही। माइम में प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा, द्वितीय राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल व तृतीय रीजनल सेंटर रेवाड़ी रही। वन एक्ट प्ले में प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना व द्वितीय बीपीएसआईएचएल खानपुर कलां रही। क्लासिकल डांस में प्रथम यूटीडी खानपुर कलां, द्वितीय राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना व तृतीय रीजनल सेंटर खरल जींद रही। ग्रुप डांस जर्नल में प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना, द्वितीय बीपीएसआईएचएल खानपुर कलां व तृतीय यूटीडी खानपुर कलां रही। एलयूकेशन में प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना, द्वितीय राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा व तृतीय जीसीजी सोनीपत रही। पोइटिक रजिस्टेशन हिंदी में प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना, द्वितीय यूटीडी खानपुर कलां व् तृतीय राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा रही। पोइटिक रजिस्टेशन पंजाबी में प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा, द्वितीय बीपीएसआईएचएल खानपुर कलां व तृतीय रजिनल सेंटर खरल जींद रही। ऑन दा स्पॉट पेंटिंग में प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा, द्वितीय राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना व् तृतीय यूटीडी खानपुर कलां रही। पोस्टर मेकिंग में प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा, द्वितीय राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना तृतीय जीसीजी मोहना रही। रंगोली में प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना ,द्वितीय राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा व् तृतीय रीजनल सेंटर रेवाड़ी रही। ग्रुप डांस जर्नल में प्रथम यूटीडी खानपुर कलां, द्वितीय राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा व तृतीय राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना रही। हरियाणवी स्किट में प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा, द्वितीय बीपीएसएचआईएल खानपुर कलां व तृतीय राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना रही। ओवरऑल ट्रॉफी प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना, द्वितीय बीपीएसआईएचएल खानपुर कलां व तृतीय राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा बीपीएसएचआईएल खानपुर कलां व तृतीय राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना रही। ओवरऑल ट्रॉफी प्रथम राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना, द्वितीय बीपीएसआईएचएल खानपुर कलां व तृतीय राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा रहा।