आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग्धाक्षा डॉ. सीमा के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया उन्होंने छात्राओं से कहा कि आर्ट और क्राफ्ट ऐसा विषय है जिसके द्वारा हमें अपनी छिपी हुई प्रतिभा का पता चलता है एवं हम इस विषय में निपुण होकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षका अलका जैन ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि जब भी ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए उन्हें जरूरत होगी वे हर संभव मदद करेंगे।
रचनात्मक कार्य छात्रों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं
इस कार्यशाला के समापन पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्य छात्रों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं एवं स्वरोजगार की भावना पैदा करते हैं। प्रबंधक समिति के महासचिव एलएन मिगलानी जी ने छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रबंधक समिति के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग एवं रमेश नागपाल ने गृह विज्ञान के सभी सदस्यों को बधाई दी। गृह विज्ञान प्राध्यापिका प्रो.अंशिका का इस कार्यशाला की सफलता में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन में डॉ. रामेश्वर दास डॉ. निधान सिंह एवं डॉ. प्रवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।