Panipat News : आईबी पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय प्रिंटिंग कार्यशाला का समापन

0
175
Three-day printing workshop concludes at IB PG College

(Panipat News) आज समाज नेटवर्क। पानीपत : आईबी पीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ सीमा के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पिडीलाइट कंपनी के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रिंटिंग एक ऐसा विषय है जिसमें निपुण होकर विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनकर आय उपार्जन बन सकते हैं।

कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका पिडीलाइट कंपनी से अलका जैन ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि जब भी ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता होगी वह हर संभव मदद करेंगी। इस कार्यशाला के समापन पर प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार तो करती ही है व स्वयं रोजगार की भावना भी पैदा करती है।

विभागाध्यक्षा डॉ सीमा ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का उद्देश्य उमंग तथा उत्साह के साथ विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को उकेरना है। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक व उपप्राचार्या डॉ किरण मदान ने विद्यार्थियों को बधाई दी। गृह विज्ञान प्राध्यापिका अंशिका का इस कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम के समापन में डॉ नीलम दहिया, डॉ पूनम मदान, प्रोफेसर सोनिया, डॉ सुनीता ढांडा आदि उपस्थित रहे।

Kurukshetra News : राज्य गीत गाकर डॉ. श्याम ने किया प्रदेश को गौरवान्वित: कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा