आईबी कॉलेज में तीन दिवसीय हार्डवेयर कार्यशाला “पी सी असेंबली” का आयोजन

0
275
Panipat News/Three day hardware workshop PC Assembly organized at IB College
Panipat News/Three day hardware workshop PC Assembly organized at IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आई बी महाविद्यालय में कंप्यूटर विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के  लिए तीन दिवसीय हार्डवेयर कार्यशाला “पी सी असेंबली” का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, डॉ निधान सिंह, डॉ विक्रम कुमार, प्रो. अश्वनी गुप्ता एवं समस्त कंप्यूटर विभाग के द्वारा रिबन काट कर किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस पर  विद्यार्थियों को सीपीयू के आंतरिक भागों की जानकारी दी गई। इस कार्यशाला के तीन मुख्य प्रशिक्षक 1.सोहन लाल, मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ डी एम आई टी सोलुशंस, 2. भारत मेहता, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ़ डी एम आई टी सोलुशंस, 3. अमित कुमार, असिस्टेंट तकनीशियन, आईबी महाविद्यालय पानीपत रहे।

कंप्यूटर के सभी पार्ट्स के बारे में विस्तार से अवगत कराया

भारत मेहता ने सभी छात्र-छात्राओ को प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंप्यूटर के सभी पार्ट्स के बारे में विस्तार से अवगत कराया। मंच संचालन प्रो. दीप्ती जुनेजा के द्वारा किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की कॉलेज आने का मतलब केवल डिग्री प्राप्त करना ही नहीं है, डिग्री के साथ साथ अतिरिक्त जानकारी भी आवश्यक है। इसी उदेश्य के साथ इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया की फिजिक्स और कंप्यूटर साइंस कैसे एक दुसरे से जुड़ें है  इसके साथ साथ उन्होंने इंटीग्रेटेड सर्किट (आई सी ) की जानकारी भी विद्यार्थियों के साथ साँझा की।

कार्यशाला में 130 विद्यार्थियों ने बढचढ़ कर भाग लिया

इस कार्यशाला में 130 विद्यार्थियों ने बढचढ़ कर भाग लिया। डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम कुमार ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं में विद्यार्थियों के कौशल का विकास होता है। प्रो. अश्वनी गुप्ता ने बताया की इस पूरी कार्यशाला में विद्यार्थियों को हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेर और वायरस मैनेजमेंट के बारे में भी बताया जाएगा। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने समस्त कंप्यूटर विभाग को कार्यशाला के सफल आयोजन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. निधान सिंह एवं प्रो. अंजलि गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला को सफल बनाने में  कंप्यूटर विभाग के सदस्य प्रो. विनय भारती, प्रो. नीतू, प्रो. रितु भारद्वाज, प्रो. मोहित, प्रो. करुणा, प्रो. प्रीती, प्रो. मिलन शर्मा, ललित एवम मनीष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ये भी पढ़ें :पर्दा प्रथा की बेड़ियां तोड़ हरियाणा की पहली महिला सरपंच बनी थीं धनपति

Connect With Us: Twitter Facebook