Three Accused of Murder Arrested : बाइकों की टक्कर के विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
164
Panipat News-Three Accused of Murder Arrested
Panipat News-Three Accused of Murder Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Three Accused of Murder Arrested,पानीपत :  थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने बीती 11 जून की रात जाटल रोड पर बाइकों की टक्कर के विवाद में यूपी के लखीमपुर खिरी निवासी अतीक अहमद की चाकू घोपकर हत्या करने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम ने मंगलवार सायं मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर तीनों आरोपी शमशाद उर्फ लक्की पुत्र कलीम, अजय पुत्र रोहताश निवासी कश्यप कॉलोनी व संतपाल उर्फ सुरेंद्रपाल निवासी गांधी कॉलोनी को विराट नगर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

रिमांड अवधी पूरी होने पर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया

बुधवार को तीनों आरोपियों को पुलिस टीम ने न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बाइकों की टक्कर के बाद हुई कहासूनी की रंजिश में अतीक की चाकू घोंपकर हत्या करने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू, एक बाइक व एक डंडा बरामद कर पुलिस टीम ने शुक्रवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

यह है मामला

थाना पुराना औद्योगिक में मोहम्मद आमिर पुत्र इशहाक निवासी ओएल लखीमपुर खिरी यूपी हाल सौंधापुर चौक ने शिकायत देकर बताया था कि 11 जून को उसकी बहन की शादी थी। बुआ का लड़का अतीक अहमद पुत्र नजीर निवासी लखीमपुर खिरी यूपी भी शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ था। रात करीब 8:30 बजे वह और अतीक बाइक पर सवार होकर खाना लेने के लिए बतरा कॉलोनी में जा रहे थे। बाइक को वह चला रहा था और अतीक पीछे बैठा था। जब वह जाटल रोड पर अनिल इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सामने से गलत दिशा में बगैर नंबर प्लेट लगी एक स्पलेंडर बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ रहे थे। अचानक दोनों बाइक भीड़ गई। बाइक सवार तीनों लड़को ने उनके साथ हाथापाई और मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियो से छुटकर वह घर की तरफ जाने लगे।

तीनों आरोपी हथियार सहित बाइक से फरार हो गए

सौंधापुर चौक से आगे शराब ठेके के पास भाई मोहम्मद कैफ खड़ा हुआ दिखाई दिया। भाई को देखकर उसने बाइक रोक ली। वहा पर वे तीनों आरोपी लड़के भी खड़े हुए थे। उनको देखकर एक आरोपी ने आवाज लगाई की अजय सुनित यह वही दोनों लड़के है जिनसे हमारा झगड़ा हुआ था। हमसे पंगा लेने का इनकों सबक सिखाते है। यह धमकी देते हुए आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपी ने अतीक की छाती में बाई तरफ चाकू मारा दो आरोपियों ने उसको लाठी डंडों से चोट मारी। भाई मोहम्मद कैफ छुड़वाने लगा तो आरोपियों ने उसके कंधे पर भी चाकू से वार कर दिया। चोट मारकर तीनों आरोपी हथियार सहित बाइक से फरार हो गए। वे अतीक को इलाज के लिए सिविल अस्पाल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद आमिर की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।