फ्लिपकार्ट ऑफिस में डकैती व जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

0
566
Panipat News/Three accused arrested for robbery and murderous attack in Flipkart office
Panipat News/Three accused arrested for robbery and murderous attack in Flipkart office
  • वारदात में प्रयोग की तीन अवैध देसी पिस्तौल, तीन जिंदा रौंद, एक बाइक व 1 हजार रूपए बरामद

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत: 

 

पानीपत। बरसत रोड स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में गत दिनों डकैती व जानलेवा हमले के मामले में वारदात का पर्दाफाश करते हुए सीआईए टू पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अफसरून निवासी जन्दहेड़ी, बिलाल निवासी मंसूरा व फूरकान निवासी जन्हेड़ी शामली यूपी के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि वारदात में सलिप्त उनका एक साथी आरोपी माजिद तीन/चार महीने पहले पानीपत में उक्त फ्लिपकार्ट ऑफिस में काम करता था। माजिद को जानकारी थी की ऑफिस में पैसे रहते है।

 

तिजौरी की चाबी ना देने पर पिस्तौल से फायर किया

सभी आरोपियों ने मिलकर फ्लिपकार्ट ऑफिस में डकैती डालने की योजना बनाई और 25 अक्तूबर को हथियारों से लैस होकर यूपी से दो बाइको पर सवार होकर पानीपत आए। बरसत रोड पर फ्लिपकार्ट ऑफिस के बाहर बाइक खड़ी कर आरोपी अफसरून, बिलाल, फुरकान व इनका एक अन्य साथी मुह पर कपड़ा लेपट कर हथियार सहित फ्लिपकार्ट ऑफिस में घुसे गए व इनके दो साथी बाहर खड़े हो गए। चारों आरोपियों ने ऑफिस में काम कर रहे कर्मियों के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर धमकाते हुए तिजौरी की चाबी मांगी। चाबी ना देने पर पिस्तौल से फायर किया। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी गश्त करते हुए वहा पर आई तो आरोपी गाड़ी को आता देखकर दराज से 5 हजार रूपए व कुछ मोबाइल फोन निकाल कर बाथरूम के पीछे का शीशा तोड़ वहा से निकलकर फरार हो गए थे।

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी फुरकान को सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार किया

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी अफसरून व बिलाल को 26 अक्तूबर को गिरफ्तार कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ करने के साथ ही दोनों आरोपियों की निशानदेही पर दबिश देते हुए  आरोपी फुरकान को बुधवार सायं सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की तीन अवैध देसी पिस्तौल, तीन जिंदा रौंद, एक बाइक व 1 हजार रूपए बरामद कर तीनों आरोपियों को आज  न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। फरार इनके साथी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

थाना तहसील कैंप में पानीपत इंस्टाकार्ट कंपनी के मैनेजर अकरम कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज 

थाना तहसील कैंप में अकरम निवासी रधबीर स्वरूप कॉलोनी जीन्द ने शिकायत देकर बताया था कि वह इंस्टाकार्ट कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत है। 25 अक्तूबर की देर रात वह पानीपत बरसत रोड पर स्थित ऑफिस में स्टाफ के 8/10 कर्मियों के साथ काम कर रहा था। देर रात करीब 12 बजै 4 अज्ञात युवक अपने मुंह पर कपड़ा बांधे व हाथ में पिस्तौल लेकर ऑफिस में घूसे। आरोपी पिस्तौल तानककर कर्मचारियों से मारपीट करते हुए तिजौरी की चाबी व पासवर्ड पूछने लगे। उनमें से एक आरोपी सर्वर रूम में आया और उसको हाल ऐरिया में ले जाकर पासवर्ड पूछने लगा। पासवर्ड नही बताने पर आरोपियों ने थप्पड व राड से पिटाई की और जान से मारने की नियत से गोली चलाई।

 

एक आरोपी ने साथी आरोपियों से कहा कि कोई भी आवाज निकाले तो गोली मार देना

उनमें से एक आरोपी ने साथी आरोपियों से कहा कि कोई भी आवाज निकाले तो गोली मार देना। इसी दौरान गश्त करते हुए पुलिस की गाड़ी आ गई। पुलिस की गाड़ी को आत देखकर बाहर बाइक लेकर खड़े आरोपियों के साथी बाइक सहित फरार हो गए। ऑफिस में घूसे चारों आरोपी दराज से 5 हजार रूपए व कुछ मोबाइल फोन निकाल कर अंदर बाथरूम की तरफ भागें और बाथरूम के पीछे का शीशा तोड़ वहा से निकलकर फरार हो गए। मैनेजर अकरम की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डकैती व जानलेवा हमला करने की विभिन्नि धाराओं से सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

 

 

ये भी पढ़ें :पर्दा प्रथा की बेड़ियां तोड़ हरियाणा की पहली महिला सरपंच बनी थीं धनपति

Connect With Us: Twitter Facebook