आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समालखा कस्बे के डिडवाड़ी गांव में पूर्व महिला सरपंच को उसी के रिश्ते में देवर द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी देवर पूर्व महिला सरपंच के घर के बाहर काफी देर तक पिस्तौल लहराता रहा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। काफी देर बाद भी जब कोई घर से बाहर नहीं आया तो आरोपी धमकी देता हुआ वहां से चला गया। इसके बाद सरपंच ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर पर अकेली थी महिला सरपंच
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रोमिला ने बताया कि वह गांव डिडवाड़ी की रहने वाली है। वह गांव की सरपंच थी। 5 जून की दोपहर करीब 12:25 बजे वह अपने घर पर ही मौजूद थी। इसी दौरान उसके घर के बाहर गली में प्रवीन निवासी गांव डिडवाड़ी आया, जो रिश्ते में देवर लगता है। गली में खड़े होकर गाली-गलौज की। बार-बार घर की ओर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। डर की वजह से प्रोमिला ने घर का दरवाजा नहीं खोला। क्योंकि उस वक्त परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। काफी देर दहशत फैलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल