पूर्व महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी

0
293
पूर्व महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी
पूर्व महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समालखा कस्बे के डिडवाड़ी गांव में पूर्व महिला सरपंच को उसी के रिश्ते में देवर द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी देवर पूर्व महिला सरपंच के घर के बाहर काफी देर तक पिस्तौल लहराता रहा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। काफी देर बाद भी जब कोई घर से बाहर नहीं आया तो आरोपी धमकी देता हुआ वहां से चला गया। इसके बाद सरपंच ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

पूर्व महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी
पूर्व महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी

घर पर अकेली थी महिला सरपंच

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रोमिला ने बताया कि वह गांव डिडवाड़ी की रहने वाली है। वह गांव की सरपंच थी। 5 जून की दोपहर करीब 12:25 बजे वह अपने घर पर ही मौजूद थी। इसी दौरान उसके घर के बाहर गली में प्रवीन निवासी गांव डिडवाड़ी आया, जो रिश्ते में देवर लगता है। गली में खड़े होकर गाली-गलौज की। बार-बार घर की ओर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। डर की वजह से प्रोमिला ने घर का दरवाजा नहीं खोला। क्योंकि उस वक्त परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। काफी देर दहशत फैलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।