आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के द पारिक जिम के संचालक एवं फास्ट ट्रैक एंटी करप्शन ह्यूमन राइट्स के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि पारिक को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने उनकी कार पर एक पर्चा चस्पा किया। उसमें लिखा है कि मूसेवाला तो गया..अब तू भी जाएगा। ये ना हो जहां ये पर्चा रख रहा हूं वहां गोलियां मिले और पीछे तेरी डेड बॉडी। इस धमकी से पारिक व उनका परिवार सहम गया है।

डर के कारण घर से बाहर निकलना बंद कर दिया

चांदनी बाग थाना में दी शिकायत में ऋषि पारिक ने बताया कि मेरे पास 22 जून से धमकी भरे वाट्सएप मैसेज और काल आ रही हैं। मैं जनसेवा का कार्य करता हूं। मेरी कार पर एक पर्चा मिला है। उस पर लिखा है कि या तो समाजसेवा का काम छोड़ दे नहीं तो तुझे और तेरे भतीजे को जान से मार देंगे। इससे पहले भी एक धमकी भरा पर्चा मिला था, उसे मैंने नजरअंदाज कर दिया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को वह नंबर भी सौंपा है, जिससे वाट्सएप और काल के जरिए धमकी मिली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर, जिम संचालक और उसके परिजनों ने डर के कारण घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। धमकी देने वाले ने वाट्सएप पर जिम संचालक को गालियां भी खूब दी हैं। फोन काल में भी गालियों की बौछार है। चांदनीबाग थाना प्रभारी महीपाल ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।

ये लिखा है धमकी भरे नोट में

मशहूर होने का ज्यादा शौक है ना तूझे, कर देते हैं तुझे मशहूर। मूसेवाला तो गया अब तू हो जाएगा। और क्या कह रहा डरता नहीं हूं। अपना नहीं तो अपनी फैमिली के बारे में तो सोच ले। अपने भतीजे के बारे में सोच ले, बहुत बाहर घूमता है वो साइकिल-स्कूटी पर। ये ना हो कभी आने की जगह उसकी न्यूज आए।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन