Threat to Former Sarpanch of Panipat Village Shirmalpur : पानीपत के गांव शहरमालपुर के पूर्व सरपंच को धमकी

0
248
Panipat News/Threat to former sarpanch of Panipat village Shirmalpur
Panipat News/Threat to former sarpanch of Panipat village Shirmalpur
Aaj Samaj (आज समाज),Threat to former sarpanch of village Shirmalpur, पानीपत : जिला के गांव शहरमालपुर के पूर्व सरपंच को धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत ग्रुप के जिला प्रधान के भतीजे का भी वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पिस्तौल के साथ दिख रहा है और चलती हुई गाड़ी में ही हवाई फायरिंग की। वायरल वीडियो में गैंगस्टर लॉरेंस का डायलॉग चल रहा है। वीडियो व शिकायत के आधार पर पुलिस ने समालखा थाने में आरोपी अमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शिकायत में पूर्व सरपंच प्रदीप ने धमकी देने, फायरिंग व दहशत फैलाने का आरोप लगाया है। गांव शहरमालपुर के पूर्व सरपंच प्रदीप दुहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही रहने वाले अमित ने चलती स्कॉर्पियो गाड़ी से हवाई फायरिंग की। जिसकी वीडियो भी है। उन्होंने कहा कि समालखा से बिहोली रोड पर पुरानी रेत की खान के पास हवाई फायर करते हुए उसे धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धमकी देने, हवाई फायर करने व दहशत फैलाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।