पानीपत में जिला पार्षद प्रत्याशी को धमकी, 10 लाख की रंगदारी मांगी

0
292
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला में जहां पंचायती चुनावों का माहौल पूरी तरह बन चुका है। इसी बीच पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे के गांव भालसी में वार्ड 2 से जिला पार्षद प्रत्याशी सुरेंद्र को धमकी मिली है। विदेश और लोकल नंबरों से कॉल कर बदमाश ने सुरेंद्र से 10 लाख की रंगदारी मांगी है। सूत्रों के मुताबिक बदमाश ने कहा कि सामने वाली पार्टी ने उसे मारने के 10 लाख रुपए दिए हैं, अगर उसने बचना है तो वह भी 10 लाख रुपए दे दे। नहीं देने पर इलेक्शन के दिन अंजाम भुगतने की धमकी दी है। बदमाश ने दो दिन में पांच बार कॉल की। डरे सहमे प्रत्याशी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

तेरे को ठोकने के 10 लाख रुपए दे रखे हैं

जानकारी अनुसार मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह गांव भालसी का रहने वाला है। वह अपने दोस्त वीरेंद्र निवासी भालसी के साथ लगभग एक साथ ही रहता है। 22 अक्टूबर की रात 10:36 बजे वीरेंद्र के फोन पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह बाली बोल रहा है। फिर पूछा कि तू सुरेंद्र बोल रहा है क्या? जिस पर सुरेंद्र ने हामी भरी। इसके बाद कथित बाली ने कहा कि तेरे को ठोकने के 10 लाख रुपए दे रखे हैं। इसके बाद उसने कॉल काट दी।

विदेशी नंबर से कॉल आई

रात करीब 11 बजे एक और कॉल आई। यह कॉल वीरेंद्र ने सुनी। बदमाश ने फिर से कहा कि तुझे सुना है या नहीं, रुपए चाहिए। जिस पर वीरेंद्र ने पूछा कि किस चीज के रुपए चाहिए? इस पर बदमाश ने कहा कि सामने वाली पार्टी ने सुपारी दे रखी है। इतना कहने के बाद फिर से कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। 23 अक्टूबर की सुबह करीब 6:35 बजे विदेशी नंबर से कॉल आई। बदमाश ने फिर से वीरेंद्र को यही कहा कि तुझे सुना है या नहीं। वीरेंद्र ने कहा कि क्या सुना भाई। बदमाश ने कहा कि रुपए चाहिए। वीरेंद्र ने फिर से पूछा कि किस चीज के रुपए चाहिए। उसने कहा कि सामने वाली पार्टी ने सुपारी दे रखी है। इसी शाम करीब 8:04 बजे फिर से कॉल आई। जिसे सुरेंद्र ने रिसीव किया। यह कॉल भी एक अलग विदेश नंबर से थी।

दिवाली वाले दिन या इलेक्शन वाले दिन देख लियो

बदमाश ने फिर से कहा कि तुझे समझ में आया या नहीं। सुरेंद्र ने कहा कि क्या समझना है। तो बदमाश ने कहा की तेरे सामने वाली पार्टी ने तेरे ठोकने के 10 लाख रुपए दे रखे हैं। तू 15 लाख दे दे, तुझे छोड़ देंगे। जिस पर सुरेंद्र ने कहा कि सामने वाली पार्टी का नाम बता। तो बदमाश ने कहा कि पहले पैसे दे दे, फिर बता देंगे। थोड़ी देर बाद फिर कॉल आई। इस बार कॉल लोकल नंबर से थी। बदमाश ने कहा कि तू सीधा ये बता कि पैसे देगा या नहीं। जिस पर सुरेंद्र ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है। बदमाश बोला कि नहीं दे रहा तो दिवाली वाले दिन या इलेक्शन वाले दिन देख लियो। अब सो जा। इसके बाद बदमाश की कोई कॉल नहीं आई।

ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें :यूपी के धान की एंट्री नही होने दी जाएगी : मंडी सचिव

ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

Connect With Us: Twitter Facebook