आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सूर्य देव पूजा समिति दवरा वर्मा चौंक पर श्रीं छठ पूजन महोत्सव मनाया गया। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगह ना होने के कारण खाली पड़े प्लाटो पर साफ़ सफाई करके तलाब नुमा बनवा कर उसमें पानी भरवाया जाता है, जिसमे हजारों की संख्या में यूपी बिहार के प्रवासियों द्वारा छठ पूजन किया गया। उगते हुए सूर्य देव भगवन को अर्घ्य दिया और सूर्यदेव भगवन की आरती की व सुख शान्ति की मन्नते मांगी गई। आपको बता दें की छठ पूजन तीन दिन तक बिना अन्य जल ग्रहण किए महिलाएं उपासना करती हैं। उसके बाद ढलते हुए सूर्यदेव व उगते हुए सूर्यदेव की पूजा अर्चना व उपासना करते हैं।
ये रहे मौजूद
इस मौक़े पर दयानन्द खुंगर, जिला संयोजक समिति के गोकुल मास्टर, अशोक सिंह, अरुण सिंह, हंसराज शर्मा. दिलीप शर्मा. डॉ जनार्दन चौहान. सुरेंदर शर्मा, तारा देवी, राहुल भूमिहार, अभिषेक शर्मा, बंटी लोहार, रामस्याम चौधरी, राजेश झा, अर्चना चौधरी, आरती चौधरी, गोपाल शर्मा, निरंजन चौधरी, कुमोद झा, चंदा देवी, नीलू देवी, रोहित भूमिहार, शिवधर दुबे, संभुनाथ मिश्रा, गुलशन कुमार, नीकु लाइट, आरती आर्ट, विकास राधे, मीरा देवी, बबलू मास्टर, मधु शुक्ला पूर्वाचल प्रकोष्ठ, मंच संचालक बीरेंद्र कुमार उपाध्याय, गोपाल चौधरी, काली चौधरी, कृशा चौधरी, अरध्या चौधरी आदि मौजूद रहे।