- साढ़े सात साल बाद एक बार फिर पानीपत को साफ करने पहुंचे डेरा श्रद्धालु
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत को एक बार फिर से स्वच्छ बनाने के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सोमवार सुबह जीटी रोड स्काईलार्क के निकट हाथों में झाड़ू, तसले लेकर इकट्ठे हुए और एक साथ सफाई अभियान की शुरुआत की। सफाई अभियान की शुरुआत में शहरी विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, पार्षद अशोक कटारिया, पार्षद विजय जैन, पार्षद रविंद्र नागपाल, मनोनीत पार्षद सुनील सोनी गुरुजी के अहान पर झाड़ू लगाकर इस अभियान की शुरुआत की।
प्रशासनिक अधिकारियों से परमिशन लेकर अपने-अपने एरिया में सफाई की
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने में 5 साल बाद अपने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के साथ मनाते हुए सोमवार को हरियाणा प्रदेश की साध-संगत ने पूरे प्रदेश में एक साथ सफाई अभियान चलाकर हरित प्रदेश हरियाणा को स्वच्छता की सौगात दी। पूरे प्रदेश में डेरा श्रद्धालुओं ने अपने अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों से परमिशन लेकर अपने-अपने एरिया में सफाई की। प्रदेश की साध-संगत के आग्रह पर इस सफाई अभियान की शुरुआत गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा में स्वयं झाड़ू लगाकर की।
धरा को साफ सुथरा रखना एक महान सेवा
इसके पश्चात एक साथ पूरे प्रदेश के गांवों, शहरों, कस्बों, तहसील व नगरों में डेरा अनुयायी सफाई कार्य में जुट गए। इस अवसर पर गुरु जी ने सेवा कार्यो में जुटी साध-संगत को परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने की बधाई दी। पूज्य गुरु जी ने सेवादारों के सफाई कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस धरा को साफ सुथरा रखना एक महान सेवा है। सफाई से पूरे समाज में करवट आती है और रोग भाग जाते है। इसलिए जो सेवादार सफाई अभियान में जुटे है, उनके लिए दुआएं करते है कि भगवान उन्हें खुशियां जरूर बख्शें।
हाथों से कूड़ा करकट इकट्ठा करके शहर की गंदगी को किया साफ
शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए चलाए गए पूरे प्रांत में एक साथ चले सफाई अभियान में साध-संगत का उत्साह देखते ही बन रहा था l शुभारंभ के बाद सभी साध-संगत अपने-अपने गांव, शहर व की सफाई करने में पूरी तन्मयता से जुट गई। देखते ही देखते साध-संगत ने कुछ ही घंटों में गांव-शहरों की सफाई कर उन्हें चमका दिया। सफाई के साथ एकत्रित किए गए कूड़े-कर्कट व गंदगी के ढेरों को भी श्रद्धालुओं ने प्रशासन के साथ मिलकर डंपिंग स्टेशनों तक पहुंचाया। इसके अलावा सेवादारों ने लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।
खुद लेकर पहुंचे झाडू तसला सफाई के सभी औजर
सफाई अभियान में साध-संगत सफाई करने के औजार जैसे झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि अपने साथ लेकर आई। इतना ही नही साध-संगत अपने लिए लंगर-भोजन भी साथ लेकर सफाई करने पहुंची। सेवादारों ने शहर में बने गटर, नालियों, सीवरेज में उतरकर व सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई कर उनकी दशा बदल दी।
ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत
ये भी पढ़ें : साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी